विद्युत मंडल की बड़ी कार्रवाई,पूर्व संभाग में लाइन लॉस और बिजली चोरी को लेकर कार्रवाई

मध्य प्रदेश विद्युत मंडल द्वारा लाइन लॉस और बिजली चोरी के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई। जहां विद्युत मंडल ने पूर्व संभाग के कई इलाकों में दर्जनों टीमों के माध्यम से ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू की है। जिसमे सैकड़ो जगह पर मीटर टेंपरिंग और डायरेक्ट लाइट जलाने के मामले सामने आए हैं। जिसको लेकर सुरक्षा के नजरिए से बड़ी संख्या में पुलिस बाल भी तैनात किए गए हैं। अधिकारियों की माने तो जिन क्षेत्रों में 60% तक लाइन लॉस की शिकायत सामने आ रही थी वहां पर यह कार्रवाई की गई है। जिसमें बड़ी संख्या में चोरी के मामले सामने आ रहे हैं।अधिकारियों ने बताया कि इन क्षेत्रों में यदि 100 यूनिट बिजली की सप्लाई होती थी तो वहां पर बिल 40 यूनिट का ही जनरेट होता था। 60 यूनिट बिजली का लाइन लॉस हो रहा था। वहीं दूसरी तरफ जो 40 यूनिट बिजली का बिल जनरेट हो रहा था उसे में से भी 10 से 20 यूनिट बिजली का पैसा ही विभाग तक पहुंच रहा था और बाकी पैसा जमा ही नहीं हो रहा था। जिसके चलते यह बड़ी कार्यवाही की गई है जो कि दिनभर चलेगी।

बाइट–संजय अरोड़ा सुपरीटेंडेंट इंजीनियर

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button