जबलपुर के मंदिर में पुरात्तव विभाग की ओर से तैनात किए गए सुरक्षागार्ड के साथ जमकर मारपीट , वीडियो वायरल

Violent fight with security guards deployed from Archeology Department in Jabalpur temple, video goes viral

जबलपुर के बादशाह हलवाई मंदिर में पुरात्तव विभाग की और से तैनात किए गए सुरक्षागार्ड के साथ जमकर मारपीट की गई, जिसका कि वीडियो भी सामने आया है। मदनमहल निवासी आउटसोर्स कर्मचारी का कहना है कि मंदिर में जो पुजारी है, उसके बेटे ने न सिर्फ अपने दोस्त के साथ मिलकर मारपीट की बल्कि धमकी भी दी है कि अगर दोबारा मंदिर के आसपास भी दिखा तो जान से खत्म कर दूंगा। उस घटना के बाद से सुरक्षागार्ड ने वहां जाना छोड़ दिया। हालांकि पुरातत्व विभाग ने मामले को गंभीरता से लिया है और ग्वारीघाट थाना पुलिस को लिखित में शिकायत दी है, वहीं सुरक्षाकर्मी ने भी पुजारी के बेटे और उसके दोस्त के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। उधर पुलिस ने मामूली धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया और फिर उसे छोड़ भी दिया। दरअसल ग्वारीघाट क्षेत्र स्थित बादशाह हलवाई का मंदिर बहुत पुराना है, धीरे-धीरे मंदिर की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा होने लगा तो शासन के निर्देश पर पुरातत्व विभाग ने इसकी देखरेख का जिम्मा उठाया। विभाग की और से दो सुरक्षाकर्मी मंदिर की देखरेख के लिए लगाए गए। रामचरण 2017 से बादशाह हलवाई मंदिर में तैनात है। तीन दिन पहले रोज की तरह रामचरण ड्यूटी करने पहुंचा तो वहां पर पुजारी गोपाल दुबे का बेटा आनंद दुबे अपने दोस्त के साथ खड़ा हुआ था, उसने चौकीदार से पूछा कि मेरा छोटा भाई धर्मेंद्र शराब पीता है, तुमने कभी देखा है, इस पर रामचरण ने मना किया तो अरविंद ने गाली देते हुए कहने लगा कि ऐसे ही ड्यूटी करता है, भाग यहां से। रामचरण ने इसका विरोध किया तो आनंद ने अपने दोस्त के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी। बादशाह हलवाई मंदिर के पुजारी गोपाल दुबे के बेटे आनंद ने अपने ऊपर लगे सभी आरोप को निराधार बताया है। आनंद का कहना है कि सुरक्षा गार्ड शराब पीकर ड्यूटी पर आता था, और छोटे भाई को भी शराब दिया करता था, जैसे ही मुझे इसकी जानकारी लगी तो मैंने समझाया और दो थप्पड़ मार दिए, उसी बात को लेकर बार-बार सुरक्षाकर्मी मुझे धमका रहे है। आनंद का कहना था कि मंदिर में शराब पीना और फिर गाली देने से मना करने को लेकर ही मैंने उसे मारा है। इधर रामचरण की शिकायत पर ग्वारीघाट थाना पुलिस ने आनंद के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जमानत पर छोड़ दिया है।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button