अवैध मार्ग निर्माण र्को लेकर सत्याग्रह पर बैठे रामकिशोर चौहान । 

 

 

विनय मिश्र, जिला संवाददाता।

 

कुईया ,देवरिया। बरहज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुइया निवासी रामकिशोर चौहान ने गांव में हो रहे अवैध मार्ग निर्माण को लेकर सत्याग्रह आंदोलन किया रामकिशोर चौहान का कहना है कि नशे के अनुसार 34 नंबर में मार्ग स्थित है लेकिन उसका, सीमांकन नहीं कराया जा रहा है बल्कि 33 नंबर में रास्ते का निर्माण कराया जा रहा है और हमारे खेत में अवैध रूप से कब्जाधारियों से खाली कराया जाए सत्याग्रह आंदोलन में रामकिशोर चौहान के साथ नागेंद्र चौहान चंद्र मोहन चौहान मनीष चौहान महेश चौहान गणेश चौहान रामकिशन चौहान रविंद्र चौहान गोलू चौहान और अन्य लोग सत्याग्रह आंदोलन का समर्थन किया

Related Articles

Back to top button