Azamgarh news:सड़क हादसे में किशोर की मौत
Teenager dies in road accident
आजमगढ़, बरदह थाना क्षेत्र के ठेकमा चौकी अंतर्गत भगवानपुर मोड़ नहर के पास जौनपुर-आजमगढ़ हाइवे पर रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में साइकिल सवार एक किशोर की मौत हो गई।ग्राम अहिरौली कृतमलपुर निवासी शिवा यादव (13 वर्ष), पुत्र मुन्ना यादव साइकिल से सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में शिवा गंभीर रूप से घायल हो गया।स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल किशोर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ठेकमा पहुँचाया। वहां से डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। हालांकि, सदर अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने शिवा को मृत घोषित कर दिया।सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।