1858 में वीरवर कुंवर सिंह की जान बचाने के लिए कैप्टन डगलस के 107 बृटिस फौज को यहां के लोगो ने किया था सिर कलम,राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर मनाया गया शौर्य दिवस

रिपोर्ट अजीत कुमार सिंह बिट्टू

रेवती(बलिया)।* स्थानीय विकास खण्ड के कुशहर ग्राम सभा में सोमवार के दिन बब्लू पाण्डेय ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

इस मौके पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसमें लक्ष्मण पाण्डेय कहा कि यहां के लोगो ने 22 अप्रैल 1858 में अंग्रेजी फौज के 107 सैनिको के सिर कलम कर वीरवर कुंवर सिंह की जान बचाने का काम किया।पांडेय ने कहा कि ऐसे स्थल पर स्मारक का कार्य पूर्ण होने के बाद मेला आयोजित किया जाएगा।संयोजक बब्लू पाण्डेय ने कहा कि 15 वर्षो के कड़े संघर्ष के बाद इस स्थल पर विकास की किरण प्रकट हुई है।उन्होंने कहा कि 21 अप्रैल 2009 को मैं तथा पत्रकार शिवसागर पाण्डेय ने ऐतिहासिक जानकारी को जुटा कर कार्यक्रम की शुरुआत किया।अब सरकार भी जग चुकी है।इसको स्मारक बनाने के लिए 82 लाख रुपया एलाट हुआ है और कार्य निर्माणाधिन है।

वह दिन दूर नही जब यह शौर्य स्थल पूरे भारत में अपनी पहचान कायम करेगा।उल्लेखनींय है कि इस स्थल पर 22 अप्रैल 1858 में अंग्रेज कैप्टन डगलस की सेना से वीरवर कुंवर सिंह के बचाने के लिए यहां के लोगो ने उनके सेनापतिपति शिवपुर निवासी सिद्धा सिंह के नेतृत्व में बास के खप्चार और परम्परागत शस्त्रो से 107 सैनिको का सिर कलम किया था।उसी वक्त से इस स्थल का नाम मुड़िकटवा पड़ा।कार्यक्रम के दौरान लक्ष्मण पाण्डेय,मुन्नु कुवर,चंदन सिंह,पिंटू तलवार,अजय कुमार शर्मा,छोटू सिंह,राधेश्याम चौहान,अमित गिरी,प्रधान प्रतिनिधि हृदया वर्मा,ढुन्नु लाल,प्रियेश पाण्डेय आदि लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button