आजमगढ़ DM रविन्द्र कुमार ने कहा,कब्जा परिवर्तन न करने वाले चकबंदी अधिकारियों पर होगी कड़ी कार्रवाई

Consolidation work review meeting: The District Magistrate gave a strict warning to the officials

आजमगढ़ 30 सितम्बर:जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता मे आज कलेक्ट्रेट सभागार मे चकबंदी विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि धारा 52 के प्रकाशन के बाद भी कब्जा परिवर्तन न करने वाले चकबंदी अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी चकबंदी अधिकारी नियमित रूप से कोर्ट में बैठना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कोर्ट केस में डिस्पोजल की संख्या बढ़ाए। जिलाधिकारी ने चकबंदी से सम्बंधित कोर्ट केस के निस्तारण में अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर चकबंदी अधिकारी फूलपुर अखिलेश पांडेय एवं संजय कुमार सिंह, चकबंदी अधिकारी सठियाँव अनुज सक्सेना एवं चकबंदी अधिकारी जहानागंज मनोज कुमार पांडेय को स्पष्टीकरण देने तथा उसकी कॉपी चकबंदी आयुक्त को भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन के नरेशन अनुसार चकबंदी से संबंधित समस्त कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आदेश होने के बाद निस्तारण की संख्या पोर्टल पर विलंबतम तीन दिन के अंदर अपलोड करें।जिलाधिकारी ने निर्देश दिया की चकबंदी से संबंधित आईजीआरएस पर आने वाली शिकायतों में शिकायतकर्ताओं से बात करें एवं क्षेत्र भ्रमण कर आवेदकों को संतुष्ट करते हुए गुणवत्तायुक्त निश्चित करें। उन्होंने कहा कि आईजीआरएस पर लंबित समस्त आवेदनों को निर्धारित अवधि में निस्तारित किया जाए। उन्होंने कहा कि आईजीआरएस पर कोई भी प्रकरण डिफाल्टर नहीं होना चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button