अगर पीएम मोदी को सत्ता से बाहर रखना है तो सबको एक साथ आना होगा : विजय वडेट्टीवार

[ad_1]

मुंबई, 10 फरवरी (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और महाराष्‍ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे के बीच हुई मुलाकात पर सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दोनों नेताओं पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के लोगों को दोनों दलों की शादी का इंतजार है।

कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने देवेंद्र फडणवीस और राज ठाकरे के बीच हुई मुलाकात पर कहा, “दोनों नेता पहले भी मिल चुके हैं, लेकिन महाराष्ट्र के लोगों को दोनों दलों की शादी का इंतजार है। मैं सिर्फ उनसे यही कहूंगा कि वह जल्द शादी कर लें।”

उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव के सवाल पर कहा, “अगर दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की पार्टी हारी है तो हम क्या उसके जिम्मेदार हैं। एक समय ऐसा भी आया था जब केजरीवाल ने हमारे ऊपर भी आरोप लगाया था। इसलिए मैं सिर्फ उनसे यही कहूंगा कि उन्हें मर्यादा में रहना चाहिए। अगर मोदी को सत्ता से बाहर रखना है तो सबको एक साथ आना चाहिए।”

यूट्यूबर-पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया की अभद्र टिप्पणी पर कांग्रेस नेता ने कहा, “शो में जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया गया है, उससे सभी पेरेंट्स को सदमा लगा है। वह किस दिशा में देश के बच्चों को लेकर जा रहे हैं। अगर कोई बच्चा ऐसे वीडियो को देखेगा तो वह क्या सोचेगा। मैं प्रधानमंत्री से ये पूछना चाहता हूं कि ऐसे (रणवीर) लोगों को क्यों पुरस्कार दिया जाता है और उन्हें (प्रधानमंत्री) कौन सलाह देता है। मैं एक पेरेंट्स होने के नाते केंद्र और राज्य सरकार से यही मांग करता हूं कि इस शो को बैन करना चाहिए। रणवीर के ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए और उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए।”

महाराष्ट्र बीजेपी उत्तर भारतीय मोर्चा के उपाध्यक्ष नीलोत्पल मृणाल ने भी मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई। नीलोत्पल के अनुसार, “’इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना ने बोलने की स्वतंत्रता के नाम पर गंदगी फैलाई है। इस संबंध में हमने मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है। उन पर एफआईआर दर्ज किए जाने की प्रक्रिया चल रही है। उन सभी को जेल जाना पड़ेगा।“

–आईएएनएस

एफएम/सीबीटी

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button