आजमगढ़:प्रचार के दौरान सपा और भाजपा के कार्यकर्ता हुए आमने-सामने, हुई धक्का मुक्की गाली गलौज, सपा कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज
आजमगढ़।बरदह थाना क्षेत्र के भीरा बाजार में लोकसभा चुनाव का प्रचार को लेकर शुक्रवार रात लगभग 8:00 बजे भाजपा और सपा कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए और दोनों में गाली गलौज हाथा पाई हों गई। भाजपा नेता के तहरीर पर बरदह पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुड़ गई है। जानकारी के मुताबिक वीर गांव निवासी चंद्रशेखर सरोज पुत्र सुरेश सरोज बरदह थाना में तहरीर देकर आरोप लगाया कि शुक्रवार की शाम लगभग 8:00 बजे मैं अपने कुछ सहयोगी साथियों के साथ भीरा बाजार में आगामी लोकसभा चुनाव में अपने लोकसभा लालगंज से भाजपा प्रत्याशी नीलम सोनकर को प्रत्याशी बनाए जाने की खुशी में वार्ता कर रहा था और सभी साथी जिंदाबाद का नारा लगा रहे थे उसी समय सुमन पुत्र बलिराम निवासी जगदीशपुर गिड़उर, अमरनाथ पुत्र बाबूराम निवासी भीरा, उमेश पुत्र लालचंद, संजय पुत्र लाल मनी अपने कुछ अज्ञात साथियों के साथ आकर हम लोगों को मां बहन की गाली देते हुए प्रचार करने से रोकने लगे और भाजपा प्रत्याशी नीलम सोनकर को भी अपशब्द भाषा का प्रयोग किया मना करने पर हाथापाई करने लगे और जान से मारने की की धमकी देते हुए निकल गए। इस संबंध में बरदह थाना पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।