Deoria news, उपजिला अधिकारी ने की राजनीतिक दलों, के साथ बैठक
उप जिलाधिकारी ने की राजनीतिक दलों के साथ बैठक।
देवरिया।
तहसील सभागार बरहज में राजनैतिक दलों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता उप जिलाधिकारी विपिन कुमार द्विवेदी ने की, जिसमें विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) पर चर्चा की गई।
बैठक में मतदेय स्थलों का पुनर्गठन दावे और आपत्तियों की प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा हुई।
साथ ही बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति सभी दलों से अपने एजेंटों की सूची जल्द उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया। आयोग की मंशा के अनुरूप पुनरीक्षण कार्य पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने का आश्वासन दिया गया।योग्य नागरिकों का नामांकन प्रत्येक योग्य नागरिक का नाम मतदाता सूची में शामिल करने का प्रयास होगा। बैठक में मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के श्रवण कुमार सिंह, नागेंद्र मिश्रा, प्रमोद कुमार मिश्रा, चंद्रभूषण यादव, अशोक कुमार, सत्य प्रकाश मालवीय, कांग्रेस के दीपक श्रीवास्तव, समाजवादी पार्टी के राजेंद्र यादव उपस्थित रहे। बैठक उप जिलाधिकारी अधिकारी, विपिन कुमार द्विवेदी सहायक निर्वाचन अधिकारी तहसीलदार अरुण कुमार नायब तहसीलदार रविंद्र मौर्य सहित अन्य लोगों उपस्थित रहे।



