लंबित कार्यों का निष्पादन समय-सीमा में करना करें सुनिश्चित: डीएम 

सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित प्राप्तांक एवं ग्रेडिंग के आधार पर विकास कार्यों की हुई मासिक समीक्षा बैठक

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित प्राप्तांक एवं ग्रेडिंग के आधार पर विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक बुधवार को डीएम विशाल सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। नवम्बर माह में विकास कार्याें का प्रतिशत 91.31 है। कुल 75 कार्यक्रमों की ग्रेडिंग में ए प्लस-49, ए-4, बी 2 व सी-1, डी-2, ई-3 आदि है।

इस दौरान डीएम ने लंबित कार्यों से संबंधित विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि पूर्ण गुणवत्ता के साथ कार्यां का निष्पादन समय-सीमा में करना सुनिश्चित करें। विकास कार्याे में शिथिलता व लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। उन्होंने सभी कार्यदाई संस्थाओं को निर्देशित किया कि जो निर्माण कार्य पूर्ण हो गए है। उसकी एक सूची डीएसटीओ को उपलब्ध करा दे। जिससे प्रभारी मंत्री के आगामी जनपद भ्रमण के दौरान पूर्ण कार्य का उद्घाटन कराकर उसको जनपदवासियों को समर्पित कर दिया जाए। शासकीय कार्यालयों एवं बैठकों को पेपरलेस बनाने के दृष्टिगत डीएम की पहल पर एक्सपर्ट सुरेश वर्मा द्वारा प्रोजेक्ट मैनेजमेंट सिस्टम का पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से सभी विभागाध्यक्षों को दिखाया गया कि किस प्रकार से शेड्यूल, बजटिंग फंड, रेगुलर अपडेट आदि क्रियाओं को मोबाइल पर भी रिपोर्ट को अपलोड व अपडेट कर सकते हैं।‌ सीएम डैशबोर्ड की प्रगति रिपोर्ट माह नवम्बर-2024 में खराब श्रेणी -सी, डी एवं ई वाले इंडिकेटर में रहने वाले विभाग व कार्यों पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि ए प्लस श्रेणी में लाने का पूरा प्रयास करें। डीएम ने ई श्रेणी प्राप्त विभागों-पर्यटन, शिल्ट सफाई रबी फसले (सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग) निमार्ण कार्य सीएमआईएस को शोकाज नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अगले माह की समीक्षा बैठक में इस माह में प्राप्त ग्रेड से उच्च ग्रेड में नहीं आने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

इस मौके पर सीडीओ डॉ.शिवाकांत द्विवेदी, सीएमओ डॉ.संतोष कुमार चक, डीईएसटीओ शशिकांत, डीडी कृषि डॉ.अश्विनी सिंह, उपायुक्त मनरेगा राजाराम, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी जैनू राम, पीडीडीआरडीए आदित्य कुमार, जिला विकास अधिकारी ज्ञानप्रकाश, सहित सभी एक्सईएन, ईओ व संबंधित अधिकारी मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button