आजमगढ़:गैगेस्टर का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
आजमगढ़:जहानागंज थाने की पुलिस ने गैगेस्टर का वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
थाना जहानागंज पर पंजीकृत मु.अ.स. 361/24 धारा 2(ख)(1)/3(1) उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986 के वांछित अभियुक्त जितेन्द्र प्रसाद यादव उर्फ पक्का यादव पुत्र केदारप्रसाद यादव निवासी चिरैयाकोट थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ को मुखविर की सूचना पर मन्दे बजार से समय करीब 09.50 बजे गिरफ्तार किया गया बाद आवश्यक कार्यवाही अभियुक्त को मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।
नाम पता अभियुक्तः-
जितेन्द्र प्रसाद यादव उर्फ पक्का यादव पुत्र केदारप्रसाद यादव निवासी चिरैयाकोट थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ