फूलों की खेती से चलता है परिवार। 

 

विनय मिश्र, जिला संवाददाता।

बरहज ,देवरिया।

भलुअनी के रहने वाले राम प्रताप कुशवाहा पुत्र राम नगीना कुशवाहा 2 एकड़ खेत बलुआ छापर में रिहान पर लेकर फूलों की खेती करते हैं जिससे उनको 1 वर्ष में लगभग 2 लाख बचत होता है जिससे उनका परिवार चलता है।

राम प्रताप कुशवाहा ने बताया कि इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद इधर-उधर नौकरी की तलाश में भटक रहे थे लेकिन नौकरी नहीं मिली जिसके बाद भारत के पुना, हिमाचल, आंध्र प्रदेश केरल सहित अन्य कृषि विज्ञान केंद्र से गेंदा के फूलों की खेती गुलाब, मशरूम की तकनीकी जानकारी लेने के बाद विगत दो वर्षों से कृषि विज्ञान केंद्र भाटपार रानी से तकनीकी जानकारी लेने के बाद दो एकड़ फूलों की खेती करना शुरू किया खेती की कुल लागत 60000 होता है खेती से हमें 1 लाख के लगभग आमदनी होता है 10 मजदूरों को मजदूरी देने के बाद हमें प्रतिवर्ष बचत हो जाता है जिससे मैं अपने परिवार का गुजारा करता हूं फूल नजदीक के ही बाजार बरहज में बिक जाता है इसके लिए कहीं दूर नहीं जाना पड़ता। फूलों की खेती का निरीक्षण करने जनपद के प्रभारी डॉ रजनीश श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button