पश्चिम मध्य रेल जबलपुर के कोचिंग डिपो में सोमवार की रात अचानक लगी भीषण आग

A massive fire broke out in the coaching depot of West Central Railway Jabalpur on Monday night. The fire was so intense that one of the coaches of the train standing nearby for maintenance also caught fire. Due to the fire, the rear part of the bogie started burning badly and the railway personnel present at the spot extinguished the fire.

पश्चिम मध्य रेल जबलपुर के कोचिंग डिपो में सोमवार की रात अचानक भीषण आग लग गयी। आग इतनी तेज थी पास ही मेंटेनेंस के लिए खड़ी ट्रैन की एक बोगी में भी आग लग गयी। आग लगने से बोगी का पिछले हिस्सा बुरी तरह जलने लगा मौके पर मौजूद रेलवे कर्मियों ने आग बुझा दी। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है सूत्र बताते है की कोचिंग डिपो में रखी बैटरियों में आग लगने से ये हादसा हुआ। कोचिंग डिपो में आग लगते में वंहा पर भगदड़ की स्तिथि बन गई। मौके पर मौजूद लोगो ने नगर निगम के दमकल विभाग को सुचना दी। दमकल के दो वाहन मौके पर पहुंचे और आग को बुझा दिया। आग की सुचना मिलने के बाद पश्चिम मध्य रेल जबलपुर के अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारीयों ने आग किन कारणों से लगी इसकी जांच के आदेश दिए है। कोचिंग डिपो जबलपुर रोजाना सैकड़ो ट्रैन की बोगियों की साफ़ सफाई से लेकर मेंटेनेंस का काम होता है। सूत्र ये भी बताते है जिस स्थान पर आग लगे वंहा पर आयल पड़ा हुआ था। आयल में आग लगने के बाद वंहा पर रखी एक दर्जन बड़ी बैटरियो में भी आग लग गयी। बैटरियों में आग लगते ही एक के बाद एक विस्फोट होने लगे और आग पास में मेंटेनेंस के लिए खड़ी बोगी में भी लग गई। बोगी के पिछले हिस्से में आग लगने के बाद बोगी एक हिस्सा बुरी तरह जल गया। हालंकि रेलवे अधिकारी इस आग को मामूली आग बता रहे है।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button