मऊ:घोसी कोतवाली पुलिस ने उच्चाधिकारियों के सीयूजी नम्बर से फोन कर नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी करने वालो के विरुद्ध दर्ज किया मुकदमा
रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव
घोसी/मऊ:स्थानीय क्षेत्र के तिघरा डड़िया गांव निवासी एक व्यक्ति से नौकरी दिलाने के नाम पर चार लाख रुपये लेने के मामले में शनिवार की देर रात्रि में चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर कानूनी कार्रवाई कर रही है।घोसी कोतवाली क्षेत्र के तिघरा डड़िया गांव निवासी लालबहादुर निषाद सरकारी नौकरी के लिए प्रयास करने पर असफल होने पर ऑनलाइन प्राइवेट नौकरी की तलाश करने लगा।जिससे दो नंबर प्राप्त हुआ।24अक्तुबर 2023की रात्रि में फोन करने पर स्विच ऑफ मिला ।पुनः दूसरे दिन फोन आया तो पूछा कि आप नौकरी के लिए फोन किये थे ।जब मैने हाँ किया तो उसने कहाकि मै आई जी का सेक्रेटरी हिनांशु हूँ।आपको सरकारी नौकरी दे दूँगा ।इसके बाद आई जीके सीयूजी नंबर से फोन करके फाईल के नाम पर 15000रुपये लिया।इसके बाद जिलाधिकारी के सीयूजी नंबर से फोन करके नौकरी दिलाने का विश्वास दिलाया। इसके बाद पिता ,दोस्त एवं मुझे फोन करके चार लाख रुपये ले लिया ।जब पता किया तो पता चला कि कोई फोन नहीं किया गया है ।पैसे वापस लेने के लिए फोन करने पर धमका रहा है।उसने मोबाईल नंबर हैंग करके फोन किया है। हिमांशु की माँ उर्मिला एवं पिता गुलाचंद कन्नाजिया के विरुद्ध आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में शनिवार की देर रात्रि में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई कर रही है।