Azamgarh news:किसानों ने विधायकों से की मुलाक़ात, एयरपोर्ट विस्तारीकरण परियोजना रदद् करने का प्रस्ताव लाएं विधानसभा में
रिपोर्टर, अब्दुर्रहीम शेख़।
आजमगढ़।पूर्वांचल किसान यूनियन और सोशलिस्ट किसान सभा के प्रतिनिधि मंडल ने लालगंज के विधायक बेचई सरोज और दीदारगंज के विधायक कमला कान्त राजभर से मुलाकात किया। प्रतिनिधिमंडल में पूर्वांचल किसान यूनियन के महासचिव विरेन्द्र यादव, जिलाध्यक्ष प्रेमचंद भारती, अधिवक्ता विनोद यादव, अवधेश यादव, हसनपुर ग्राम के पूर्व प्रधान वीरेंद्र यादव, जिगना ग्राम के पूर्व प्रधान अवधू यादव, नंदलाल यादव, रामचंदर यादव, महेन्द्र राय आदि एयरपोर्ट विस्तारीकरण से प्रभावित गांवों के ग्रामवासी शामिल रहे।लालगंज के विधायक बेचई सरोज और दीदारगंज के विधायक कमला कान्त राजभर ने किसानों से वादा किया कि आगामी विधानसभा सत्र में मजबूती से सवाल उठाया जाएगा। एयरपोर्ट विस्तारीकरण रदद् करने के किसानों-मजदूरों के संघर्ष का समर्थन करते हैं। अतरौलिया के विधायक संग्राम सिंह यादव और मेंहनगर की विधायक पूजा सरोज ने टेलीफोन पर प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि हर हाल में किसानों की बात विधानसभा में उठाई जाएगी।प्रतिनिधि मंडल ने आगामी 20 फरवरी से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र में आज़मगढ़ एयरपोर्ट विस्तारीकरण मास्टर प्लान को पूर्ण रूपेण रद्द कराने के लिए प्रस्ताव पारित कराने की मांग की। विधायकों से कहा कि जिलाधिकारी ने कहा है कि आप विधायक या सांसद नहीं जो आपके कहने पर परियोजना रदद् कर दी जाए। आप विधायक हैं ऐसे में किसानों-मजदूरों के हित में विस्तारीकरण की परियोजना रदद् करवाने के संघर्ष में साथ दें। आप किसानों के आंदोलन का समर्थन करें, आगामी विधानसभा सत्र में किसानों-मजदूरों के समर्थन में मजबूती से धरनारत ग्रामवासियों का सवाल उठाएं, मुख्यमंत्री और राज्यपाल महोदया से मुलाकात कर इस समस्या को हल कराएं।खिरिया बाग में 128 दिनों से चल रहे किसान आन्दोलन के किसान नेताओं और ग्रामवासियों ने विधायकों से विस्तार से चर्चा की। पिछले चार माह से खिरिया बाग, जमुआ हरिराम में विभिन्न गांवों के ग्रामवासी आजमगढ़ में हवाई पट्टी के विस्तार की परियोजना रद्द करने की प्रमुख मांग को लेकर अनिश्चित कालीन सत्याग्रह कर रहे हैं। आजमगढ़ जिला प्रशासन से 6 राउंड की वार्ता के बाद प्रशासन ने सार्वजनिक रूप से कह दिया है कि किसान अपनी जमीन देने को तैयार नहीं हैं इसलिए अभी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का विस्तारीकरण नहीं होगा। 2 फरवरी 2023 को वार्ता में जिलाधिकारी से कहा की अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट विस्तारीकरण परियोजना रद्द की जाए क्योंकि किसान जमीन-मकान नहीं देना चाहते हैं तब उन्होंने कहा की आप सांसद या विधायक नहीं हैं जिनके कहने पर परियोजना रद्द कर दी जाए। आप विधायक हैं ऐसे में जिलाधिकारी के कथनानुसार अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की परियोजना को रद्द करवाएं क्योंकि किसान-मजदूर अपनी जमीन और मकान नहीं देना चाहते हैं।