Azamgarh news:तमंचा और कारतूस के साथ दो शातिर चोर को दबोचा,चोरी का माल बरामद
उत्तर प्रदेश- आजमगढ़ जिले के गम्भीरपुर थाने की पुलिस ने चोरी की घटना का अनावरण; चोरी के माल सहित दो अभियुक्त अवैध कट्टा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, सोमवार को थानाध्यक्ष गंभीरपुर विजय प्रकाश मौर्य मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये अभियुक्त 1. गोलू पुत्र कैलाश निवासी ठोठिया थाना मेहनगर,सोनू पुत्र रामचरन निवासी ठोठिया थाना मेहनगर को गोसाई की बाजार के पास से गिरफ्तार किया तथा अभियुक्तों के कब्जे से एक अदद तमन्चा 315 बोर व एक अदद कारतूस 315 बोर तथा बोरी में लिए हुए एक अदद गैस चुल्हा व 1670 रूपये नगद बरामद हुआ । गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेज दिया।पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि दिनांक 16.02.2023 को ग्राम मंहगुपुर विद्यालय हम दोनो लोग ताला तोडकर एक गैस चुल्हा एक इस्टेपलाईजर तथा आलमारी में रखा एक कैमरा चोरी किये थे तथा समर सिबल की पाइप को व केबिल को तोड व काट दिये थे कैमरा स्टोब्लाइजर के बारे में पूछा गया तो बताये कि उसे हम दोनो ने आने जाने वाले ट्रक ड्राइवर को चार हजार रूपये में बेच दिये थे।