Deoria news:जिउतिया व्रत रख महिलाओं ने सरयू में लगाई डुबकी
बरहज/ देवरिया।आज दोपहर से ही जिउतिया व्रत रखने वाली महिलाओ की भीड़ सरयू नदी के तरफ आने लगी यहां पर आसपास के ग्रामीण अंचल और दूर-दूर से आई महिलाओं ने सरयू नदी में डुबकी लगाई और अपनी पुत्र की लंबी आयु के लिए अरियार बरियार के पौधे की पूजा महिलाओं ने किया।स्थानीय प्रशासन द्वारा सुरक्षा
के लिए चौराहे से लेकर लवरछी तिराहा, रुद्रपुर रोड चप्पा चप्पा पर पुलिस बल तैनात रही जिससे महिलाओं को किसी प्रकार की सुविधा न हो सकें
जिवितपुत्रिका त्योहार पर स्नान ध्यान कर अरियार बरियार पौधे का पूजा किया। पुत्र के लंबी आयु के लिए माताओं ने निराजल व्रत रखा। शनिवार को भोर में ही माताएं अल्पाहार ग्रहण करने के बाद जीउतिया व्रत का अनुष्ठान करने में लग गईं। शाम तीन बजे से सरयू तट पर स्नान के लिए महिलाओं की कतार लग गई। महिलाएं अपने साथ अरियार बरियार का पौधा लेकर आई थीं। सरयू तट पर देवरिया, सलेमपुर, भलुअनी, रुद्रपुर, महेन, पैना, गौरीबाजार, भट्ठा चौराहा आदि जगहों से आई महिलाएं दातून-कुल्ला करने के बाद स्नान कर बरियार को अकवार देकर बेटों के लंबी आयु की कामना की। व्रती महिलाओं ने दान-दक्षिणा देने के बाद व्रत की कथा श्रवण किया। घाट पर श्रद्धालु माताओ की काफी भीड़ रही, प्रशासन जगह-जगह मुस्तैद रहा।