मऊ:एसडीएम ने फाट के पुरानेमुकदमे में गाव पहुँच कर मौके का किया निरीक्षण।
Mau news:Mau. SDM Ashok Kumar Singh on Thursday went to the spot to know the actual situation regarding the early settlement of the two-year old case of division of land.
घोसी।मऊ।एसडीएम अशोककुमारसिंह ने वृहस्पतिवार को खेत के बटवारे के दो वर्ष पुराने मुकदमे के जल्द निपटारे को लेकर मौके पर जाकर वस्तुस्थिति जानी। जल्द होगा निर्णय।
प्रदेश सरकार एवं डीएम के निर्देश के क्रम में की भूमि सम्बन्धित विवादो के जल्द निर्णय के तहत एसडीएम अशोककुमारसिंह ने तहसील क्षेत्र के दौलत पुर गाव निवासी ढोढा एवं फौजदार आदि के बीच खेत के फाट को लेकर 116 के दायर मुकदमे के जल्द और सही निर्णय को लेकर हल्का लेखपाल अजय चौहान के साथ खेत से सम्बन्धित दोनों पक्षों की उपस्थिति में में मौके पर पहुँच कर खेत का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त किया। इस सम्बन्ध में एसडीएम अशोककुमारसिंह ने बताया कि दौलतपुर गाव निवासी ढोढा बनाम फौजदार आदि में खेत के बटवारे का धारा 116 पुराना मुकदमा चल रहा है। इसके जल्द एवं सही निर्णय के लिए मौके का निरीक्षण किया गया। सरकार और डीएम का भी निर्देश है कि राजस्व के विवाद का सही एवं जल्द निर्णय हो। जिससे गाव में आपसी विवाद का निर्णय जल्द हो। झगड़े समाप्त हो।मौके की स्थिति एवं फ़ाईल मे साक्ष्य के आधार पर जल्द फैसला किया जायेगा। इस अवसर पर आर आर के सुधाकर लेखपाल अजय चौहान आदि के साथ खेत से सम्बन्धित पक्ष रहे।