घोसी मे लेखपालों ने हापुड़ में मृत लेखपाल को लेकर दिया धरना प्रदर्शन।
घोसी। प्रदेश के हापुड़ में अधिकारी के उत्पीड़न से परेशान लेखपाल की मौत को लेकर आक्रोशित लेखपालों ने तहसील प्रांगण मेअध्यक्ष अरविंद पांडेय के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन कर आक्रोश जताया। बाद में मुख्यमंत्री के नाम संबोधित मृतक लेखपाल को न्याय, उत्पीड़न बन्द करने आदि से सम्बन्धित चार सूत्रीय मांग पत्र एसडीएम अशोककुमारसिंह को सौप कर कार्यवाही की मांग किया। इस अवसर धरना प्रदर्शन कर रहे लेखपाल मृतक लेखपाल को न्याय दो, उत्पीड़न बन्द हो आदि नारे लगा रहे थे।
घोसी लेखपाल संघ के अध्यक्ष अरविंद पांडेय के नेतृत्व में सौंपे ज्ञापन में लेखपालों ने मांग किया कि हापुड़ के मृतक लेखपाल के आश्रित को योग्यता के अनुसार तुरंत नौकरी के साथ अन्य सहायता प्रदान किया जाय। सोशल मिडिया, प्रिंट मीडिया, के साथ सार्वजनिक आयोजनों मे लेखपालों के साथ अधीनस्थ कर्मचारियों को दंडित करने की प्रवृत्त पर रोक लगाई जाय। हापुड़ की घटना के साथ अन्य घटनाओ की जांच रिपोर्ट को प्राप्त कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही हो। अधिकारियों को निर्देश दिया जाय कि वे अधिनस्थो से अच्छा व्यवहार के साथ संवेदनशील बने।
धरना प्रदर्शन के बाद एसडीएम अशोककुमारसिंह को चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपा कर मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाने की बात कही गयी। जिसपर एसडीएम ने तुरन्त भेजने के साथ अपने स्तर से कार्यवाही का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष अरविंदपांडेय, मंत्री प्रदीपराय, योगेंद्र यादव, मृगेंद्रसिंह, आशीषवर्मा, सोनियायादव, संजूकुमारी, अमित सिंह,दिनेशचौहान, गौरवराय, जयप्रकाशयादव, सौरभराय, आदि लेखपाल उपस्थिति रहे