Azamgarh news:हरीऔध कला केंद्र में साहित्य के संदर्भ में संगोष्ठी का आयोजन
रिपोर्ट:आफताब आलम
आजमगढ़ महोत्सव-2023 के अन्तर्गत आज हरिऔध कला केन्द्र आजमगढ़ में साहित्य के सन्दर्भ में आजमगढ़ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी की अध्यक्षता डॉ0 राजाराम सिंह द्वारा किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में डॉ0 मनीषा मिश्रा, डॉ0 सुभाष सिंह गाजीपुर, डॉ0 शशि भूषण प्र्रशान्त व डॉ0 जगदम्बा दूबे प्रो0 डीएवी डिग्री कालेज आजमगढ़ ने प्रतिभाग किया।इस अवसर पर डॉ0 सुभाष सिंह ने कहा कि हरिऔध जी खड़ी बोली के महाकवी थे, वे साहित्य के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले तथा अत्यधिक पुरस्कारों से सम्मानित व्यक्ति थे। वे दो बार साहित्य के क्षेत्र में सभापति भी चुने गये थे। उस समय उनको साहित्य के क्षेत्र में सबसे शीर्ष सम्मानों से सम्मानित किया गया था। निराला जी के बाद हरिऔध जी का हिन्दी साहित्य में स्थाना आता है। उन्होने कहा कि इसी प्रकार आजमगढ़ में सैदा जी, राहुल सांकृत्यायन, पं0 चन्द्रबलि पाण्डेय आदि साहित्यकारों ने हिन्दी साहित्य को बहुत ऊंचे आयाम तक पहुंचाया है। शिब्ली नोमानी, कैफी आजमी को कोई नही भूल सकता है, जिन्होने आजमगढ़ के नाम को बहुत ही ऊंचा किया है।इसी के साथ ही डॉ0 मनीषा मिश्रा, डॉ0 जगदम्बा दूबे, डॉ0 शशि भूषण प्रशान्त एवं डा0 राजाराम सिंह ने हिन्दी साहित्य के विषय में विस्तार से अपने-अपने विचार व्यक्त किये।कार्यक्रम का संचालन कर रहे डॉ0 ईश्वरचन्द त्रिपाठी द्वारा सभी का धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम के समाप्ति की घोषणा की गयी। इसी के साथ ही मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 आईएन तिवारी की अध्यक्षता में हेल्दी बेबी शो का आयोजन हरिऔध कला केन्द्र के ऑडिटोरियम में किया गया। जिसमें अभिभावकों द्वारा अपने छोटे-छोटे बच्चों का वजन, चलने की स्थिति आदि की जांच करायी गयी, जिसके माध्यम से निर्णायकों द्वारा नम्बर दिये गये। हेल्दी बेबी शो में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर एसीएमओ तथा अन्य चिकित्सक एवं अधिक संख्या में बच्चों के साथ उनके अभिभावक उपस्थित रहे।