खून से लथपथ मिले प्रेमी-प्रेमिका, भाई-पिता ने मारी गोली!
उत्तर प्रदेश के मेरठ से प्रेमिका के घर में प्रेमी की हत्या का मामला सामने आया है. हत्या कनपटी पर गोली मारकर की गई है. शव के पास उसकी प्रेमिका भी बेसुध मिली है.उसे भी गोली लगी है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रेमी का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. वहीं लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई. पुलिस इसे ऑनर किलिंग का मामला मान रही है. यह वारदात मेरठ के जानी थाना क्षेत्र में पेपला गांव का है.पुलिस के मुताबिक रविवार को घटना की सूचना मिली थी. पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि लड़की के घर में ही प्रेमी प्रेमिका खून से लथपथ पड़े थे. लड़के की मौत हो चुकी थी, जबकि लड़की अचेत थी. प्रेमी को उसकी कनपटी पर गोली मारी गई है. जबकि बेसुध पड़ी प्रेमिका की छाती पर गोली लगी थी. एसएसपी मेरठ के मुताबिक उसे पास के सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया. पुलिस ने बताया कि मौके से एक तमंचा भी बरामद हुआ है. उन्होंने बताया कि प्रेमी की पहचान शुभम के रूप में हुई है, वहीं प्रेमिका का नाम साक्षी बताया गया है.पुलिस ने घटना स्थल से युवक और युवती के मोबाइल जब्त किए हैं. मामले की जांच से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक दोनों के मोबाइल में अश्लील और न्यूड तस्वीरें व वीडियो हैं. यह तस्वीरें इसी प्रेमी जोड़े की हैं. पुलिस ने बताया कि लड़की ने अपने मोबाइल फोन में प्रेमी का नाम शुभम की जगह पेपला शिवम यूनिक नाम से सेव किया था.