आजमगढ़ में विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान

आजमगढ़ lनव विवाहिता ने फांसी लगाकर दी दी जान ,मायके वालों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप l जानकारी के अनुसार आराधना पुत्री सियाराम यादव उम्र लगभग 23 वर्ष ग्राम बहादीपुर थाना कोतवाली फूलपुर बचपन में ही आराधना की मां का देहांत हो गया था,बूआ के सहयोग से शादी 2 वर्ष पूर्व अरविंद यादव निवासी जमालपुर थाना रानी की सराय के साथ हुई थी,अरविंद यादव के बचपन में ही माता-पिता का देहांत हो गया था,अरविंद की देखभाल उनके मामा लल्लू व गुल्लू यादव ग्राम महमूदपुर बकिया लच्छिरामपुर थाना निजामाबाद के यहां हुई थी,शादी भी ननिहाल से ही हुई थी,लल्लू यादव के कपड़े की दुकान संजरपुर बाजार में शगुन साड़ी सेंटर के नाम से है,उसी पर मामा भांजे दोनों लोग रहते हैं,अरविंद की मामी ने बताया कि आराधना फोन पर किसी से बात करती थी जो अरविंद को अच्छा नहीं लग रहा था अरविंद ने आराधना से मोबाइल भी ले लिया था, सोमवार की रात को खाना l खाने के बाद दोनों में कुछ कहा सुनी भी हुई थी आराधना अपने कमरे में सोने चली गई जबकी अरविंद बाहर बरामदे में ही सो गया सुबह मामी ने उठकर दरवाजा खुलवाना चाहा पर अंदर से कोई जवाब ना आने पर घरवालों ने किसी अनहोनी की शंका में दरवाजा तोड़ दिया दरवाजा टूटते ही अंदर का नजारा देख आवाक रह गए आराधना पंखे में साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली है,घरवालों ने तुरंत आराधना के मायके और पुलिस दोनों को सूचना दिए,मायके वालों ने पहुंचकर दहेज हत्या का आरोप लगा रहे थे घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया समाचार लिखे जाने तक प्रभारी निरीक्षक निजामाबाद राजेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया अभी तक तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button