हज़ारीबाग के गोरहर में यात्री बस पलटी, सात लोगों की मौत, 25 से ज्यादा घायल

Hazaribagh,:. A passenger bus ran out of control and overturned in Gorhar police station area of ​​Hazaribagh district of Jharkhand on Thursday morning. Seven people have died in this incident and more than 25 people are reported to be injured. More than 25 people were injured. All the injured have been admitted to nearby hospitals for treatment. According to the information, the bus was going from Kolkata to Patna. At around 6.30 am, the bus went out of control and overturned near a pothole. Most of the passengers were sleeping. Screams erupted after the accident. The people nearby reached the spot and after that the police was informed. The passengers were taken out after breaking the windows of the accident bus. Three people died on the spot, while four others died on the way to the hospital. Soil has been cut at places to create six lanes on GT Road. Eyewitnesses say that the bus overturned while changing lanes due to pothole at one place. People say that the speed of construction of six lane road is very slow. At many places from Gorhar to Chauparan, the construction of pillars has been left unfinished for months. Pits have been made at many places. Due to this, there are frequent accidents on the road. On getting information about the accident, DSP Ajit Kumar Vimal, in-charge of Gorhar police station, in-charge of Barkattha police station reached the spot in large numbers. At present, relief and rescue operations are going on.

हजारीबाग,:। झारखंड के हजारीबाग जिले के गोरहर थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हदासे में सात लोगों की मौत हो गई और 25 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।मृतकों की संख्या के बारे में फिलहाल आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है। 25 से भी अधिक लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।जानकारी के अनुसार, बस कोलकाता से पटना जा रही थी। सुबह करीब 6.30 बजे बस अनियंत्रित होकर एक गड्ढे के पास पलट गई। ज्यादातर यात्री नींद में थे। दुर्घटना के बाद चीख-पुकार मच गई। आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।दुर्घटनाग्रस्त बस की खिड़कियां तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला गया। तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि चार अन्य की अस्पताल जाते समय मौत हो गई। जीटी रोड पर सिक्स लेन निर्माण के लिए जगह-जगह मिट्टी काटी गई है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि एक जगह गड्ढे की वजह से लेन बदलने के दौरान बस अनियंत्रित होकर पलट गई।लोगों का कहना है कि सिक्स लेन सड़क निर्माण की गति बेहद धीमी है। गोरहर से लेकर चौपारण तक कई जगहों पर महीनों से पिलरों का निर्माण अधूरा छोड़ दिया गया है। कई जगहों पर गड्ढे किए गए हैं। इस वजह से सड़क पर लगातार हादसे हो रहे हैं। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी अजित कुमार विमल, गोरहर थाना प्रभारी, बरकट्ठा थाना प्रभारी समेत भारी संख्या में फोर्स मौके पर पहुंची है। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है,

Related Articles

Back to top button