Mumbai news:त्रयोदशाह (तेरही) में किया गया वृक्षों का वितरण

रिपोर्ट/अजय उपाध्याय
धर्म पुरोहित आश्रम चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्य जितेंद्र राय “राजू” वीरेंद्र राय “संजू” ग्राम बेलवाना मार्टीनगंज आजमगढ़ के त्रयोदशाह (तेरही) में ब्रह्म भोज के अवसर पर आने वाले सभी लोगों को वृक्ष देकर अपने दिवंगत पिता की आत्मा की शांति एवं मोक्ष के लिए ईश्वर से प्रार्थना किये वीरेंद्र राय संजू जी ने कहा कि हमारे कुल पूज्य पुरोहित एवं हमारे धर्म पुरोहित आश्रम चैरिटेबल ट्रस्ट संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष व संस्थापक आचार्य पंडित धीरज पाठक जी ने बताया कि यदि व्यक्ति अपने जीवन में वृक्षों का रोपण, वृक्षों का दान करें तो निश्चित रूप से वह कभी भी नरक का गामी नहीं होगा और इस संसार में उत्तम सुख को प्राप्त करेगा यदि किसी के नाम से, अपने पितरों के नाम से वृक्ष का रोपण कर दे अथवा वृक्ष का दान कर दे तो उसके पूर्वज उत्तम गति को प्राप्त करते हैं आचार्य जी ने बताया कि हर अवसर पर, सभी पर्वों पर, जन्म दिवस पर, अगर हम एक-एक वृक्ष लगाए अथवा वितरण करें तो निश्चित रूप से पूरे प्रकृति में बहुत बड़ा परिवर्तन होगा इससे पर्यावरण की भी समस्या का समाधान होगा सुंदर शुद्ध वायु का संचार होगा समय पर वर्षा होगी। मौके पर उपस्थित संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य पंडित धीरज पाठक जी ने बताया की अगर वृक्ष है तो हमारा जीवन है वृक्षों के कारण अच्छी वर्षा होती है वर्षा के कारण फसल की उपज अच्छी होती है अन्न होता है अन्न से हमारा जीवन चलता है इसलिए वृक्ष हमारे जीवन साथी हैं जिससे अन्न, जल, वायु तीनों प्राप्त होते हैं हमें हर संभव वृक्षों की रक्षा करनी चाहिए और अधिक से अधिक लोगों को वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित करना चाहिए हमारी संस्था धर्म पुरोहित आश्रम चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा समय-समय पर वृक्षों का रोपण किया जाता है इस मौके पर सैकड़ो वृक्षों का वितरण किया गया। मौके पर उपस्थित मार्टीनगंज के चेयरमैन माननीय श्री सौरभ सिंह “बीनू” जी को धर्म पुरोहित आश्रम चैरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के द्वारा वृक्ष प्रदान किया गया। जिसमें पीपल,पाकड़ ,गूलर बरगद, आम, नींबू ,शीशम, नीम, इमली, आंवला ,कटहल, करौंदा आदि वृक्ष वितरित किए गए इस अवसर पर संस्था के अनेकों सदस्य कृष्ण कुमार पाठक, सतीश राय, आदित्य गुप्ता,राहुल देव पांडे, अमन राय, चमन राय निखिल राय, समर राय, सुरेंद्र राय , राजन पाठक, दिलीप राय, अंजनी राय संस्कार पाठक ,अंशुमान पाठक, राजू दूबे, मनोज राय,आशीष राय, डा. राजेश राय,आशू गुप्ता, विनीत राय, अरुण राय दिनेश राय अरविंद प्रजापति, मनीष हलुवाई आदि बहुत से लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button