420 के मामले में गिरफ्तार हुए आरोपी की बिगड़ी तबियत,पुलिस ने जिला अस्पताल में किया भर्ती
The health of the accused arrested in the case of 420 deteriorated, the police admitted him to the district hospital
जबलपुर के यादव कालोनी पुलिस चौकी अंतर्गत 420सी के मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी पंकज सराफ को न्यायालय में पेश करने ले जाने के समय आरोपी की अचानक तबियत बिगड़ गई।वही इस दौरान पुलिस ने आनन फानन में आरोपी पंकजसराफ को जिला अस्प्ताल विक्टोरिया में भर्ती करवाया है।जहा उसका उपचार जारी हैं।वही यादव कालोनी पुलिस चौकी प्रभारी सतीश झारिया ने बताया कि संदीप ठाकुर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी की वह और पंकज सराफ प्रॉपर्टी डीलिंग में पार्टनर थे।जिसमें दोनो के द्वारा एक जमीन विक्रय की गई थी।जिसकी लाभ की राशी करीब 1 करोड़ 10 लाख रु की राशी पंकज सराफ गबन कर गया।वही जांच उपरांत पंकज को गिरफ्तार किया गया।जीसे न्यायालय में पेश करने ले जाया जा रहा था।जिसकी तबियत बिगड़ गई।वही आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं।वही अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।वही आरोपी के परिजनों ने आरोप लगाया की संदीप ठाकुर और अन्य के द्वारा पंकज के ऊपर झूठा मामला दर्ज करवाया गया है।जहा पंकज ने सभी की प्रॉफिट और जो उनकी राशी थी वह लौटाई गईं है।जिसकी बाकायदा एंट्री है।लेकिन अवैध वसूली को लेकर ये सब किया गया है।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट