आजमगढ़:समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अपराधियों के घर शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए जाते हैं:रामसूरत राजभर
National President of Samajwadi Party Ramsurat Rajbhar goes to the house of the criminals to express his condolences
आजमगढ़:निजामाबाद थाना क्षेत्र के गंधुवई गांव निवासी सचिन यादव की सरायमीर थाने के जावेद कपड़ा की दुकान पर संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी, मृत्यु की सूचना पाकर आज शनिवार को विधान परिषद सदस्य MLC रामसूरत राजभर मृतक के घर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त किया, साथ ही परिवार को उचित न्याय का भरोसा भी दिलाया , परिवार के लोगों का कहना है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि इसकी हत्या की गई है मृतक सचिन यादव का परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है ,वहीं अपने पास से विधान परिषद सदस्य रामसूरत राजभर ने आर्थिक मदद भी किया ,
और पीड़ित परिवार को लाभ दिलाने के लिए समाज कल्याण अधिकारी मोतीलाल को निर्देशित कर जल्द से जल्द सरकार के द्वारा दी जाने वाली लाभकारी योजनाओं का लाभ पीड़ित परिवार को देने का निर्देश भी दिया ,परिवार और गांव के लोग भी पुलिस की कार्य शैली पर सवाल उठाया तो उन्होंने प्रमुख सचिव को टेलीफोन से बात करके पुलिस के प्रति नाराजगी जताई तो प्रमुख सचिव ने मृतक की जांच को आईजी जोन वाराणसी से कराने का आश्वासन दिया ,परिवार के लोग पुलिस की कार्यशैली से काफी नाराज दिखे lरामसूरत राजभर ने कहा कि जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कराई जाएगी, आगे कहां की समाजवादी पार्टी समाज हित के लिए नहीं सोचती है, बल्कि सिर्फ अपने परिवार के लिए सोचती है, गरीब यादव के घर समाजवादी पार्टी के लोग नहीं जाते हैं, अपराधियों के घर ही जाते हैं, मंगेश यादव अपराधी था उसके लिए अखिलेश यादव लगातार खड़ा नजर आए, आजमगढ़ के लोगों ने अखिलेश यादव का सम्मान बढ़ाया लेकिन वह सिर्फ चुनाव जीतने के लिए आजमगढ़ आते हैं उनके भाई धर्मेंद्र यादव मृतक सचिन यादव के घर अभी तक शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए नहीं आए यह दुर्भाग्य है कि आजमगढ़ को ऐसा जनप्रतिनिधि मिला है , शिवपाल यादव कुछ दिन पूर्व भाई आजमगढ़ में आए थे लेकिन वह सचिन यादव के परिवार की हाल-चाल लेने नहीं पहुंचे इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या हो सकता है , इस मौके पर मंडलीय प्रतिनिधि, सौरभ उपाध्याय, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मनोज यादव, महामंत्री शैलेंद्र यादव, शेर बहादुर सिंह, रामसागर सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे ल
संवाददाता दीपक भारती