मध्य-पूर्व में चल रहे संघर्ष पर ओमान के विदेश मंत्री ने की अपने ईरानी समकक्ष से बात

The Foreign Minister of Oman spoke to his Iranian counterpart on the ongoing conflict in the Middle East

मस्कट: इजरायल ने हाल ही में ईरान पर हवाई हमले किए थे। यह हमले ईरान द्वारा इजरायल पर किए गए हमलों के जवाब में थे। मध्य-पूर्व में ईरान और ईरान समर्थित समूहों पर इजरायल के हमलावर रुख की वजह से संघर्ष कायम है। मध्य-पूर्व के इस संघर्ष पर ओमान के विदेश मंत्री सैय्यद बद्र अलबुसैदी ने अपने ईरानी समकक्ष सैय्यद अब्बास अराघची के साथ चर्चा की और हाल ही में हुए क्षेत्रीय घटनाक्रम और ईरान में इजरायली हमलों पर चिंता व्यक्त की है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ओमानी विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर बताया कि दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की इस मुद्दे पर फोन पर बातचीत हुई। इस दौरान, ओमान के विदेश मंत्री ने ओमान की ओर से ईरान की राष्ट्रीय संप्रभुता का उल्लंघन करने वाली और अंतर्राष्ट्रीय कानून को कमजोर करने वाली व इलाके में सुरक्षा और स्थिरता को खतरा पैदा करने वाली किसी भी कार्रवाई को अस्वीकृत बताते हुए निंदा की।

उन्होंने आगे “क्षेत्रीय सुरक्षा बनाए रखने व इलाके में तनाव और वृद्धि को रोकने के लिए सभी देशों के बीच संवाद और कूटनीतिक सहयोग को मजबूत करने के महत्व” पर जोर दिया।

ओमानी विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा गया कि ईरानी विदेश मंत्री ने क्षेत्र में शांति को बढ़ावा देने के लिए ओमान के प्रयासों की सराहना की तथा संघर्षों के विस्तार को रोकने के लिए संयुक्त सहयोग बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया, साथ ही उनके मूल कारणों को दूर करने के प्रयासों को तेज किया।

Related Articles

Back to top button