दरबारे बुनियाद अली शाह में ग्यारहवीं शरीफ के मौके पर फातेहा ख्वानी का अहतमाम किया गया

जबलपुर। आज मिलौनीगंज स्थित हजरत बुनियाद अली शाह दरबार में ग्यारहवीं शरीफ के मौके पर जिक्र हलका शरीफ किया गया जिसमें रात्रि 10 बजे फातेहा ख्वानी,

सलातो सलाम पेश किया गया शहर और देश में चैन अमन कायम रहे की दुआ मांगी जिसमें हजरत बुनियाद अली शाह के मजारें अकदस पर चादर पोशी,

गुलपोशी की गई इस अवसर पर शुध्द शाकाहारी लंगर का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों अकीदतमंदो ने शिरकत करते हुए अपनी हाजिरी लगाई रात्रि 11 बजे दरबारी कव्वाल ने अपने कलाम पेश किया दरबार के खादिम बाबा जमाली व मेराज़ बाबा ने दरबार में आये हुए अकीदतमंदो का शुक्रिया अदा किया हिन्दू मुस्लिम कौमी एकता कायम करते हुए सद्भावना का संदेश दिया गया,

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button