Azamgarh news:खण्ड विकास अधिकारी के खिलाफ प्रधान संघ ने किया धरना प्रदर्शन व नारेबाजी
आजमगढ़:विकास खण्ड पवई के रजाकपुर गांव के ग्राम प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए पवई थाने में खण्ड विकास अधिकारी द्वारा प्रार्थना पत्र दिए जाने से ग्राम प्रधान संघ के सदस्यों में नाराजगी है। ग्राम प्रधानों ने प्रार्थना पत्र देने वाले खंड विकास अधिकारी के विरोध में शुक्रवार को ब्लॉक मुख्यालय पर प्रदर्शन व नारेबाजी किया। इस दौरान सभी प्रधान व रोजगार सेवक एवं तकनीकी सहायक उपस्थित रहे। सभी प्रधानों द्वारा व रोजगार सेवक के अध्यक्ष दिलीप कुमार व तकनीकी सहायक ओम प्रकाश के द्वारा यह निर्णय लिया गया कि दिनांक 24 फरवरी 2023 से 26 फरवरी 2023 तक ग्राम प्रधान रजाकपुर श्रीमती शीला देवी, तकनीकी सहायक भोलाराम, ग्राम पंचायत अधिकारी लालजी पर खडयंत्र रच कर विरोधियों द्वारा पूर्व प्रधान के परिवार व सचिवालय में तैनात परिवार के सदस्य अनिल यादव अनुसचिव के पद पर तैनात हैं। जिनके दबाव में पशु चिकित्सा अधिकारी व सहायक अभियंता आजमगढ़ दबाव में जांच करा कर पूर्व खंड विकास अधिकारी पवई द्वारा दबाव देकर रिकवरी की धनराशि जमा करा दी गई। वर्तमान खण्ड विकास अधिकारी द्वारा ग्राम प्रधान, सचिव, तकनीकी सहायक के ऊपर मुकदमा दर्ज कराने के लिए पत्र जारी किया गया है। जो कि न्याय संगत नहीं है। प्रधान संघ, तकनीकी सहायक, व रोजगार सेवक की सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि दिनांक 24 फरवरी 2023 से 26 फरवरी 2023 तक खण्ड विकास अधिकारी महोदय द्वारा मुकदमा दर्ज कराने के लिए दिया गया प्रार्थना पत्र थाने से वापस नहीं लिया जाता है। तब तक हम लोग ब्लॉक पर न तो कोई कार्य करेंगे, न ही किसी कर्मचारी को करने देंगे। प्रधान संघ द्वारा यह भी निर्णय लिया गया कि अगर प्रार्थना पत्र वापस नहीं लिया गया तो हम प्रधानगण व तकनीकी सहायक व रोजगार सेवक सभी लोग जिला मुख्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी महोदय के समक्ष सामूहिक त्यागपत्र देने के लिए बाध्य होंगे। इसका सारा उत्तरदायित्व खंड विकास अधिकारी पवई का होगा। इस दौरान प्रधान संघ अध्यक्ष रामचंद्र यादव, तकनीकी सहायक ओम प्रकाश, रोजगार सेवक अध्यक्ष दिलीप कुमार,आदि लोग उपस्थित रहे।