Azamgarh newsसंदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव पेड़ से लटकता मिला
रिपोर्ट:राकेश श्रीवास्तव
सगड़ी आजमगढ़:जीयनपुर कोतवाली अंतर्गत अजमतगढ़ नगर पंचायत वार्ड नंबर 10 मछली शहर में आज की रात लगभग 11:00 बजे युवक अपने घर के ठीक बगल में आम के पेड़ पर रस्सी से झूल गया जिसका शव पुलिस ने बरामद कर अंत्य परीक्षण हेतु भेज दिया,प्राप्त जानकारी के अनुसार अजमतगढ़ नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 मछली शहर के रहने वाले राम समुझ साहनी के पुत्र विजय साहनी उम्र 26 वर्ष जो की पेंटिंग का काम करता था काम से घर शाम को वापस लौटा तो छत पर बैठा हुआ था उसकी बहन रात का खाना लेकर उसके पास गयी उसने कहा अभी थोड़ी देर बाद खाऊंगा बहन छत से नीचे आ गई लेकिन वह कब घर से निकलकर आम के पेड़ पर जाकर अपना फंदा पर झूल गया किसी को पता नहीं चला l कुछ देर के बाद जब उसकी बहन और उसकी मां तेतरी देवी छत पर जाकर बुलाने जाती हैं तो बगल में आम के पेड़ पर रस्सी से लटकते हुए उसको देखकर शोर मचायी l उन लोगों के रोने धोने व शोर करने पर अगल-बगल के सभी लोग जूते और पुलिस को सूचना दी गई पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को पेड़ से उतरवा या और अपने कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण हेतु आजमगढ़ भेज दिया l मृतक दो भाई व दो बहने जिसमें सबसे बड़ा विजय साहनी था लोगों का कहना है कि उसकी शादी की बात उसके पिता और माता करते थे तो विजय कहता था सबसे पहले बहन की शादी होगी उसके बाद मैं अपनी शादी करूंगा जबकि घर में कोई भी विवाद नहीं था इसलिए किसी को भी समझ में नहीं आ रहा कि यह कदम विजय ने क्यों उठायाl विजय की मृत्यु ने उसके पूरे परिवार को तोड़ कर रख दिया है वहीं पूरे अड़ोस पड़ोस के लोगों को दुखी कर दिया है मां बहन के रोने की चित्रकार से पूरा क्षेत्र गमगीन है और लोग उसको ढाढ़स बधा रहे हैं