मऊ:दवा विक्रेता कल्याण समिति स्वतंत्रता दिवस पर निकलेगी तिरंगा यात्रा।

Mau. The meeting of the Drug Sellers Welfare Committee Ghosi was held at S.B. Medicine Center Narokhar Pokhra Ghosi under the chairmanship of President Arvind Kumar Pandey. In which preparations for the occasion of Independence Day were discussed. President Arvind Kumar Pandey said that like last year, this time too, a Tiranga Yatra will be organized on Independence Day by the Drug Sellers Welfare Committee Ghosi. Which will end by garlanding the statue of Mahatma Gandhi ji from Badgaon Mod to Majhwara Mod.

घोसी।मऊ।दवा विक्रेता कल्याण समिति घोसी की बैठक अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय की अध्यक्षता में एस, बी, मेडिसिन सेंटर नरोखर पोखरा घोसी पर सम्पन्न हुई। जिसमे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तैयारियों पर चर्चा किया गया।
अध्यक्ष अरविंदकुमार पांडेय ने कहा कि पिछले साल की तरह इस बार भी स्वतंत्रता दिवस पर दवा विक्रेता कल्याण समिति घोसी के तरफ से तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जायेगा। जो बड़गांव मोड़ से मझवारा मोड़ महात्मा गांधी जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए समाप्त होगी। दवा विक्रेता कल्याण समिति घोसी की बैठक प्रत्येक माह की पहली तारीख को होता है जिसमें सभी की समस्या सुनते हुए उसका निवारण किया जाता है।बताया कि सुबह झंडा फहराने के बाद तिरंगा यात्रा निकली जाएगी। श्री पांडेय ने कहा कि जब तक सांस है हम सभी इस तिरंगे को झुकने नहीं देंगे क्योंकि सबसे पहले देश बाद में धर्म, इसी के साथ साथ और भी सभी लोगों से अपील किया जा रहा है कि वह भी इस तिरंगा यात्रा में शामिल हो कर देश की आन बान शान को बनाने में सहयोग करें
महामंत्री निर्भय कुमार पांडेय ने कहा कि हर घर तिरंगा हर हाथ तिरंगा, हम अपने सभी वीर सपूतों को नमन करते हैं।
सचिव रमेश सिंह ने कहा कि तिरंगा हमारे देश की शान है, इसको पाने के लिए न जाने कितनी कुर्बानियां देनी पड़ी है।
इस अवसर पर अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय, महामंत्री निर्भय कुमार पांडेय, संरक्षक तीर्थराज सिंह, सचिव रमेश सिंह, सुनिल मिश्रा, अरशद के साथ साथ सभी दवा व्यापारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button