आजमगढ़ के पूर्व डीआईओएस पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज

आजमगढ़ में तैनात रहे पूर्व डीआईओएस के खिलाफ एक महिला की तहरीर पर शहर कोतवाली में दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज हुआ है, महिला वादी मुकदमा ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट यशवंत कुमार की कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया कि नवंबर 2022 में तत्कालीन डीआईओएस उमेश कुमार त्रिपाठी के पास वह एक व्यक्ति के कहने पर नौकरी की आस में गई थी। डीआईओएस ने उसे अपने आवास पर बुलाया, और वहां जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया, पीड़िता के शिकायती पत्र को सीजेएम ने गंभीरता से लिया, बता दें कि और शहर कोतवाली पुलिस को पूर्व डीआईओएस उमेश कुमार त्रिपाठी के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर विवेचना का निर्देश दिया,पीड़िता महराजगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली है, कोर्ट के आदेश पर शहर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है,

Related Articles

Back to top button