जबलपुर में मोहन भागवत प्रचारकों से करेंगे संवाद, 5 दिन विभिन्न कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा,आरएसएस शताब्दी वर्ष कार्यक्रम रूपरेखा होगी तय
Mohan Bhagwat will interact with Pracharaks in Jabalpur, participate in various programs for 5 days, outline of RSS Centenary Program will be decided
जबलपुर प्रभास पर संघ प्रमुख मोहन भागवत
संस्कारधानी में पांच दिवस तक रहेंगे संघ प्रमुख
महाकौशल प्रांत के पदाधिकारी और स्वयंसेवकों की बैठक लेंगे मोहन भागवत
शताब्दी वर्ष में आयोजित कार्यों की बनेगी रूपरेखा
संघ प्रमुख मोहन भागवत मध्य प्रदेश के जबलपुर पहुंचे हैं। वे संस्कारधानी में पांच दिन तक रहेंगे। मोहन भागवत महाकौशल प्रांत के पदाधिकारियों और स्वयंसेवकों की बैठक लेंगे। वहीं आरएसएस के शताब्दी वर्ष में आयोजित कार्यों की रूपरेखा बनेगी।शताब्दी वर्ष में संघ का प्रत्येक मंडल के विस्तार का मुख्य लक्ष्य रहेगा। भागवत शहर में लगने वाली RSS की चुनिंदा शाखाओं में जा सकते हैं। आरएसएस प्रमुख 10 नवंबर को प्रबुद्धजन सम्मलेन में व्याख्यान देंगे। नेताजी सुभाषचंद्र बोस कन्वेशन एवं इन्फॉर्मेशन सेंटर ओमती में प्रबुद्धजन सम्मेलन आयोजित होगा।