बदलापुर में स्नेह फाउंडेशन एवं आदर्श सिद्धांत कल्याण फाउंडेशन के सहयोग से दिव्यांगो को कुर्सी बांटी गई

रिपोर्ट/अजय उपाध्याय
बदलापुर: हर साल तीन दिसंबर को विश्व दिव्यांगजन दिवस मनाया जाता है। उसी दिन के परिप्रेक्ष्य में बदलापुर में गत दिनों दिव्यांगजनों के कुर्सी बांटी गई।
कार्यक्रम का आयोजन स्नेह फाउंडेशन और आदर्श सिद्धांत कल्याण फाउंडेशन के सहयोग से, आदर्श सिद्धांत कल्याण फाउंडेशन की संचालक श्रीमती दीक्षा शैलेश सोनवणे के करकमलों द्वारा संपन्न हुआ। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता रवींद्र चव्हाण, सोनल देवलेकर, विरंगुला और बालाजी लाफ्टर योगा की निदेशक स्वाति आफले, सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी राजू जाधव और स्नेह फाउंडेशन के ट्रस्टी शैलेश विवेकानंद सोनावणे उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम वाय . पी ब्रदर्स, मराठी महिला मंडल फ्रेंड्स,मंगेश कदम और अजय पवार की संकल्पना पर संपन्न हुआ।कार्यक्रम का फिल्मांकन सुशांत कसबे द्वारा किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में दिव्यांगों को कुर्सी वितरित की गई।




