आजमगढ़ में मुठभेड़:25 हजार के इनामी बदमाश के पैर पर गोली मारकर पुलिस ने किया गिरफ्तार, तमंचा व बाइक बरामद

रिपोर्ट:आफताब आलम

आजमगढ़ जिले में पुलिस और पशु चोरों के बीच लगातार तीन दिन से मुठभेड़ जारी है जिले के रौनापार थाने की पुलिस ने शुक्रवार की आधी रात बाद गांगेपुर बंधे पर हुई मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी पशु चोर शहजादे उर्फ छेदी को गिरफ्तार किया है। वह जीयनपुर कोतवाली के कुरैश नगर का निवासी है और पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया। इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया है। उसके पास से चोरी की बाइक, तमंचा बरामद हुआ है। मुबारकपुर पुलिस से पिछले दिनों हुई पशु चोरों रात में थानाध्यक्ष कौशल कुमार पाठक सिपाहियों के साथ गश्त पर थे। इसी बीच सूचना मिली कि मुबारकपुर में कुछ दिन पहले हुई मुठभेड़ में फरार चोर बाइक से गांगेपुर बंधा की तरफ से भुसवल होते हुए जीयनपुर की तरफ आ रहा हैपुलिस ने इंटर कालेज के सामने सड़क पर घेराबंदी कर वाहन चेकिंग शुरू की। इसी बीच बाइक से आ रहे व्यक्ति को रोकने के लिए पुलिस ने टार्च से इशारा किया। इस वर वह बाइक को पीछे मोड़कर भागने लगा, लेकिन बाइक पलटने से गिर गया।पुलिस को अपनी तरफ आते देख बाइक छोड़ पैदल ही भागने लगा और रुकने की चेतावनी पर तमंचे से फायर करने लगा, जिसमें एसआइ वंशराज सिंह बाल-बाल बच गए।

Related Articles

Back to top button