आजमगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही,हत्या के प्रयास में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
Azamgarh police take major action, wanted accused arrested for attempt to murder

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आजमगढ़ जनपद के थाना बिलरियागंज पुलिस टीम ने हत्या के प्रयास में वांछित अभियुक्त रजनीकान्त पुत्र नेबूलाल निवासी ग्राम ककरही दुलार, थाना बिलरियागंज (उम्र लगभग 21 वर्ष) को नहर पुलिया नसीरपुर के पास से गिरफ्तार किया। उक्त अभियुक्त के विरुद्ध दिनांक 20.10.2025 को ग्राम ककरही दुलार निवासी चक्रवान चन्द्र भास्कर पुत्र सत्यराम द्वारा तहरीर दी गई थी कि रात्रि लगभग 08 बजे पटाखा फोड़ने के विवाद को लेकर गाँव के ही रजनीकान्त पुत्र नेबूलाल, अरुण कुमार पुत्र बेचई, पवन पुत्र त्रिवेणी एवं नेबूलाल पुत्र बदरी ने एक राय होकर वादी एवं उसके भाई अखिलेश कुमार भास्कर की मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया तथा जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में थाना बिलरियागंज पर मु0अ0सं0 359/2025 धारा 352/115(2)/351(3)/109 बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई थी। विवेचना के दौरान पुलिस टीम ने वांछित अभियुक्त को दिनांक 22.10.2025 को समय 09:45 बजे गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।



