देवरिया से बिहार भेजी जा रही 110 पेटी शराब बरामद दो तस्कर गिरफ्तार
Deoria news:110 boxes of liquor being sent to Bihar recovered, two smugglers arrested
देवरिया।जनपद के श्रीरामपुर थाने की पुलिसफ में वाहन चेकिंग के दौरान बिहार भेजी जा रही 110 पेटी शराब बरामद किया साथ ही दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया पुलिस अधीक्षक देवरिया के चलाए जा रहे हैं शराब माफिया के खिलाफ अभियान को लेकर बॉर्डर के थाने चौकन्ना है।
मिली जानकारी के अनुसार वाहन चेकिंग के दौरान बिहार भेजी जा रही 110 पेटी सहित दो, शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है यह शराब की खेप, बिहार भेजी जा रही थी पुलिस में शराब तस्कर भोला कुमार निवासी शाहपुर थाना नौतन जिला सिवान बिहार वह मन्नू यादव निवासी इमौली थाना मरवा जिला सिवान बिहार को गिरफ्तार किया है श्रीरामपुर पुलिस इसमें अग्रिम कार्यवाही कर रही है।