जुलाना विधायक विनेश फोगाट के लापता होने का पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल है

Jind: Posters of the missing MLA and Olympian Vinesh Phogat from Julana in Haryana are going viral on social media. The entire assembly session was over, but the legislator madam remained missing from the entire session. If you see anyone, please contact Julana. This poster is going viral on social media. Vinesh Phogat entered politics after wrestling. He contested from Julana Assembly seat on Congress ticket and won. He defeated BJP candidate Yogesh Bairagi. Vinesh got 65 thousand 80 votes and Bairagi got 59 thousand 65 votes. While INEL-BSP candidate Dr. Surendra Lathar got 10 thousand 158 votes. Haryana Legislative Assembly had a 4-day session till November 19. Vinesh Phogat, who became an MLA from Julana, did not attend this session for the first time. Vinesh Phogat campaigned for Priyanka Gandhi Vadra in Wayanad. After this she went to campaign in Maharashtra. Vinesh Phogat's PA Sonu had told that Congress has made him a star campaigner. Duty has been imposed for campaigning in elections in Maharashtra and Jharkhand. She did not attend the assembly session due to being busy in campaigning. However, the problems of Julana Assembly Constituency will be taken up prominently.

जींद: हरियाणा में जुलाना से विधायक और ओलंपियन विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।पोस्टर में लिखा है लापता विधायक की तलाश। पूरा विधानसभा सत्र निकल गया, लेकिन विधायक मैडम पूरे सत्र से लापता रही। अगर किसी को दिखें तो जुलाना वालों को संपर्क करें। यह पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखा। उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर जुलाना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। उन्होंने भाजपा उम्मीदवार योगेश बैरागी को हराया था। विनेश को 65 हजार 80 और बैरागी को 59 हजार 65 वोट मिले थे। जबकि इनेलो-बसपा के उम्मीदवार डॉ. सुरेंद्र लाठर को 10 हजार 158 वोट मिले थे।बता दें 19 नवंबर तक हरियाणा विधानसभा का 4 दिवसीय सत्र चला था। इस सत्र में पहली बार जुलाना से विधायक बनी विनेश फोगाट शामिल नहीं हुईं। विनेश फोगाट ने वायनाड में प्रियंका गांधी वाड्रा के लिए प्रचार किया था। इसके बाद वह महाराष्ट्र में प्रचार करने गई थीं।विनेश फोगाट के पीए सोनू ने बताया था कि कांग्रेस ने उन्हें स्टार प्रचारक बनाया हुआ है। महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव में प्रचार के लिए ड्यूटी लगाई गई है। वह प्रचार में व्यस्त होने की वजह से विधानसभा सत्र शामिल नहीं हुईं। लेकिन, जुलाना विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button