धूम धाम से मनाया गया अयोध्या टाइम्स” का 11वां स्थापना दिवस
वर्तमान पत्रकारिता के परिदृश्य पर वरिष्ठ पत्रकारों ने रखा विचार

रिपोर्ट : कमलाकांत शुक्ल
महराजगंज/आजमगढ़:दैनिक समाचार पत्र अयोध्या टाइम्स का रविवार को 11वां स्थापना दिवस स्थानीय नगर स्थित ज्योतिबा फुले विकलांग विद्यालय में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष श्वेता जायसवाल, कोतवाली प्रभारी विनय कुमार मिश्र, व स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक योगेश गौतम द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया । तत्पश्चात समाचार पत्र के स्थानीय पत्रकारों द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कोतवाली प्रभारी ने कहा कि पत्रकारों को आज के डिजिटल युग में घटनाओं की सत्यता की पुष्टि करने के पश्चात ही निष्पक्ष और समाज को दिशा देने वाली खबरों को प्रसारित करना चाहिए । ऐसी खबरों के प्रसारण से बचना चाहिए जो समाज में विद्वेश उत्पन्न कर सकती हैं । डॉक्टर गौतम ने कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र में समाज को सही दिशा देने तथा कार्य पालिका व विधायिका को आईना दिखाने का सबसे मजबूत स्तंभ है । पत्रकारों को अपनी आलोचनाओं तथा दुश्वारियों से विचलित होकर अपनी निर्भीकता व निष्पक्षता का परित्याग नहीं करना चाहिए । नगर अध्यक्ष श्वेता जायसवाल ने कहा कि यह संस्थान अल्प समय में पारदर्शिता और निष्पक्षता के दम पर नीत ऊंचाइयों पर पहुंच रहा है जिसके लिए संस्थान को शुभकामनाएं देती हूं । पत्रकार राजनारायण मिश्र ने पत्रकारिता के इतिहास व मूल्यों पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम को मुख्य रूप से अमरनाथ मौर्य, कमलाकांत शुक्ल, अभिलाष उपाध्याय हरिवंश चतुर्वेदी आदि लोगों ने संबोधित करते हुए पत्रकारिता के वर्तमान परिदृश्य और कठिनाइयों पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम के अंत में ब्यूरो चीफ बजरंगी विश्वकर्मा ने अतिथियों को संस्थान की तरफ से उपहार देकर विदा किया तथा उपस्थित पत्रकारों के द्वारा केक काटकर खुशियां मनाई गई ।
इस मौके पर प्रमुख रूप से पत्रकार इंद्रजीत मौर्य, रामकृष्ण यादव, सोनू यादव, सैलानी सैनी, प्रिंस मिश्रा, बंटी जायसवाल, अजय मिश्र, कुलदीप सिंह सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन पुजारी राजभर ने किया ।



