संभल में असंवेदनशीलता से की गई कार्रवाई ने मोहरा बना दिया, इसके लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार है: राहुल गांधी
New Delhi: Politics has intensified over the violence that erupted during the Shahi Jama Masjid survey in UP's Sambhal district on Sunday. Leader of Opposition in Lok Sabha Rahul Gandhi has questioned the state government. Leader of Opposition Rahul Gandhi shared a post on social media platform X and wrote, "Sambhal, the state government's biased and hasty attitude towards the recent controversy in Uttar Pradesh is very unfortunate. My deepest sympathies to those who lost their lives in the violence and firing. The BJP government is directly responsible.", he further said, "BJP is not using its power to create rift and discrimination between Hindu-Muslim communities I request you to intervene as soon as possible and do justice." Rahul Gandhi also appealed to people to maintain peace. He said, "My appeal is to maintain peace and mutual harmony. We should all come together to ensure that India moves forward on the path of unity and constitution, not communalism and hatred." There was an appeal to the Supreme Court to take cognizance of the violence. He said, "Sambhal, the attitude of the state government regarding the sudden controversy in Uttar Pradesh is extremely unfortunate. The way the administration acted with haste in such a sensitive matter without listening to the other side, without taking both sides into confidence, shows that The government itself has spoiled the situation. "
नई दिल्ली: यूपी के संभल जिले में रविवार को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा पर राजनीति तेज हो गई है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राज्य सरकार पर सवाल उठाए हैं।नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “संभल, उत्तर प्रदेश में हालिया विवाद पर राज्य सरकार का पक्षपात और जल्दबाजी भरा रवैया बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। हिंसा और फायरिंग में जिन्होंने अपनों को खोया है उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। प्रशासन द्वारा बिना सभी पक्षों को सुने और असंवेदनशीलता से की गई कार्रवाई ने माहौल और बिगाड़ दिया और कई लोगों की मृत्यु का कारण बना, जिसकी सीधी जिम्मेदार भाजपा सरकार है।”,उन्होंने आगे कहा, “भाजपा का सत्ता का उपयोग हिंदू-मुसलमान समाजों के बीच दरार और भेदभाव पैदा करने के लिए करना ना प्रदेश के हित में है और ना देश के। मैं सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में जल्द से जल्द हस्तक्षेप कर न्याय करने का अनुरोध करता हूं।”,राहुल गांधी ने लोगों से शांति बनाए रखने की भी अपील की। उन्होंने कहा, “मेरी अपील है कि शांति और आपसी सौहार्द बनाए रखें। हम सबको एक साथ जुड़ कर यह सुनिश्चित करना है कि भारत सांप्रदायिकता और नफरत नहीं, एकता और संविधान के रास्ते पर आगे बढ़े।”,इससे पहले प्रियंका गांधी ने संभल में हुई हिंसा को लेकर सुप्रीम कोर्ट से संज्ञान लेने की अपील की थी। उन्होंने कहा, “संभल, उत्तर प्रदेश में अचानक उठे विवाद को लेकर राज्य सरकार का रवैया बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। इतने संवेदनशील मामले में बिना दूसरा पक्ष सुने, बिना दोनों पक्षों को विश्वास में लिए प्रशासन ने जिस तरह हड़बड़ी के साथ कार्रवाई की, वह दिखाता है कि सरकार ने खुद माहौल खराब किया। प्रशासन ने जरूरी प्रक्रिया और कर्तव्य का पालन भी जरूरी नहीं समझा। माननीय सुप्रीम कोर्ट को इस मामले का संज्ञान लेकर न्याय करना चाहिए। प्रदेश की जनता से मेरी अपील है कि हर हाल में शांति बनाए रखें।”