जबलपुर में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार बुजुर्ग को मारी टक्कर, मौत

An uncontrolled vehicle hit two people riding a motorcycle near Marghatai area under Ranchi police station of Jabalpur. The collision was so severe that the motorcycle was thrown several feet away. After the accident, a crowd of passersby started gathering, taking advantage of which the unidentified driver fled from the scene. Police, who arrived at the scene after receiving information, sent the injured for treatment and registered a case and started investigation. As per the information received, 70-year-old Jageshwar Pandey has died in the above incident, while another is seriously injured and is undergoing treatment.

जबलपुर के रांची थाना अंतर्गत आने वाले मरघटाई क्षेत्र के पास एक अनियंत्रित वाहन ने मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी भीषण थी कि मोटरसाइकिल सवाल उछाल के कई फीट दूर जा गिरे इस दुर्घटना के बाद राहगीरों की भीड़ जमा होने लगी जिसका फायदा उठाकर अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए भिजवाते हुए मर्ग कायम कर जांच शुरू की है प्राप्त जानकारी के अनुसार उपरोक्त घटना में 70 वर्षीय जागेश्वर पांडे की मृत्यु हो चुकी है वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल है जिसका उपचार चल रहा है।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button