बिहार: राज्य स्तरीय युवा उत्सव की शुरुआत, 38 जिलों के 1554 शामिल

The state level Yuva Utsav started in Lakhisarai, Bihar on Saturday. On the first day, groups of district wise participants entered Gandhi Maidan dancing with enthusiasm, dancing to the tune of band music amidst the mild cold. Everyone was welcomed by applying tilak at the Toran gate. 1,554 participants from 38 districts are participating in this festival. In the inaugural session, chaired by the district in-charge minister Sheela Kumari, the chief guest, Union Panchayati Raj Minister Rajiv Ranjan alias Lallan Singh and Bihar Deputy Chief Minister Vijay Kumar Sinha inaugurated the program by offering water to the Peepal tree and lighting the lamp. During this, the children of Ved Vidyalaya Ashokdham recited Swasti Vachan and Mangalacharan. The children of Kilkari collectively presented the Bihar song. In her address, Special Secretary of Art and Culture Department, Seema Tripathi called upon the youth to perform their best with discipline. Describing the youth as the captain of the country, the Union Minister said that they should be aware of the continuous efforts of development by strengthening their character and strength by thinking. He also assured to organize National Youth Festival in Patna. In the inaugural session, Patna district was awarded first prize, Madhubani second and Lakhisarai third for better presentation during Kala Yatra. Deputy Chief Minister Vijay Kumar Sinha in his address requested the Art Department to prepare a song by combining five languages ​​of Bihar. This festival which will run till Monday 2 December will provide a platform to the creative youth of the state to showcase their talent. In this three day festival, youth centric programs of about 19 genres like dance, music, speech, photography competition, debate competition, events related to performing arts, cultural programs, painting and exhibition etc. will be organized. After these competitions, the youth who have given commendable and excellent performance will also be encouraged.

लखीसराय: बिहार के लखीसराय में शनिवार को राज्य स्तरीय युवा उत्सव की शुरुआत हुई। पहले दिन जिलेवार प्रतिभागियों की टोलियों ने गुलाबी ठंड के बीच बैंड बाजे की धुन पर कदमताल करते हुए उत्साह से झूमते हुए गांधी मैदान में प्रवेश किया। तोरण द्वार पर तिलक लगाकर सभी का स्वागत किया गया।इस उत्सव में 38 जिलों से 1,554 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। उद्घाटन सत्र के कार्यक्रम में जिला की प्रभारी मंत्री शीला कुमारी की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि केंद्रीय पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह तथा बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने पीपल के पेड़ को जल अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस दौरान वेद विद्यालय अशोकधाम के बच्चों ने स्वस्तीवाचन एवं मंगलाचरण का पाठ किया गया।किलकारी के बच्चों के द्वारा सामूहिक रूप से बिहार गीत की प्रस्तुति की गई।कला संस्कृति विभाग की विशेष सचिव सीमा त्रिपाठी ने अपने संबोधन में युवाओं को अनुशासन के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का आह्वान किया।केंद्रीय मंत्री ने युवाओं को देश का कर्णधार बताते हुए कहा कि वे चिंतन करते हुए अपने चरित्र और संबल को मजबूत कर विकास के निरंतर हो रहे प्रयास से अवगत रहें। उन्होंने राष्ट्रीय युवा उत्सव पटना में आयोजित कराने का आश्वासन भी दिया।उद्घाटन सत्र में कला यात्रा के दौरान बेहतर प्रस्तुति के लिए पटना जिले को प्रथम, मधुबनी को द्वितीय तथा लखीसराय को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने अपने संबोधन में कला विभाग से बिहार की पांच भाषाओं को मिलाकर गीत तैयार करने का अनुरोध किया।सोमवार 2 दिसंबर तक चलने वाले इस महोत्सव में राज्य के रचनाशील युवाओं को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का एक मंच मिलेगा। इस तीन दिवसीय महोत्सव में करीब 19 विधाओं के युवा केंद्रित कार्यक्रम जैसे नृत्य, संगीत, भाषण, फोटोग्राफी प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, प्रदर्शन कलाओं से जुड़े आयोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, चित्रकला और प्रदर्शनी इत्यादि का आयोजन होगा।इन प्रतियोगिताओं के बाद सराहनीय और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले युवाओं को प्रोत्साहित भी किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button