जबलपुर:जेल में छोटू चौबे के गुर्गे ने संजू सारंग पर किया हमला,जेल प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई दोनों कैदियों को अलग-अलग जेल में हुआ स्थानांतरण
Jabalpur: Chotu Choubey's henchman attacked Sanju Sarang in jail, jail administration took major action and both the prisoners were transferred to different jails

जबलपुर:जेल में छोटू चौबे के गुर्गे ने संजू सारंग पर किया हमला,पिछले दिनों गैंगस्टर छोटू चौबे के ऊपर संजय सारंग नमक गैंगस्टर ने वर्चस्व को लेकर हमला किया था। इसके बाद जेल प्रशासन द्वारा दोनों कैदियों के साथ जबलपुर के बाहर अलग-अलग जेल में स्थानांतरण कर दिया गया था। आज संजय सारंग एवं एवं छोटू चौबे का गुर्गा ऋतिक तामिया को जबलपुर जेल पुनः स्थानांतरण किया गया था। जेल के अंदर जैसे ही दोनों ने प्रवेश किया और एक दूसरे को देखा समय उसी समय ऋतिक तामिया ने अपने बॉस छोटू चौबे पर हुए हमले का बदला लेने की नियत से सूत्रों के अनुसार अपने पास छुपा कर रखी हुई ब्लेड से संजय सारंग पर हमलाकर दिया कर दिया। जैसे ही जय प्रहरियों ने दोनों को आपस में उलझते देखा तो तुरंत दोनों को अलग करते हुए संजय को जेल अस्पताल तो ऋतिक को बैरेक में बंद कर दियागया है। ओप जेलर मदन कमलेश ने बताया कि प्रशासन ने इस घटना को गंभीर तेज गंभीरता से और बताया कि जेल में कैदी अधिक है और दोनों को जब स्थानांतरण किया गया तो दोनों की आपस में झूम झटकी हुई है। लेकिन किसी को गंभीर चोट नहीं है जेल प्रशासन ने दोनों कैदियों को अलग-अलग बैरेक में रखने का आदेश दिया है ।(Jabalpur: Chotu Choubey’s henchman attacked Sanju Sarang in jail. Recently, gangster Chotu Choubey was attacked by Sanjay Sarang for supremacy. After this, the jail administration transferred both the prisoners to different jails outside Jabalpur. Today, Sanjay Sarang and Chotu Choubey’s henchman Hrithik Tamia were transferred back to Jabalpur jail. As soon as both of them entered the jail and saw each other, Hrithik Tamia, with the intention of taking revenge for the attack on his boss Chotu Choubey, attacked Sanjay Sarang with a blade hidden with him, according to sources. As soon as the guards saw both of them fighting, they immediately separated them and Sanjay was sent to the jail hospital and Hrithik was locked in the barrack. OP Jailor Madan Kamlesh told that the administration has taken this incident very seriously and told that there are many prisoners in the jail and when both of them were transferred, they had a scuffle. But no one is seriously injured. The jail administration has ordered to keep both the prisoners in separate barracks.)
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट



