मिशन शक्ति के तहत कालेज में आयोजित किया गया कार्यक्रम,महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन बनाने के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी छात्राओं को देकर किया गया जागरूक
Program organized in the college under Mission Shakti, students were made aware by giving them information about the schemes run to provide security, respect and self-reliance to women and girls.
भदोही। महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन बनाने के लिए मिशन शक्ति विशेष अभियान के पांचवें चरण के अन्तर्गत गुरुवार को निवेदिता अस्थाना अपर जिला जज एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भदोही के तत्वाधान में श्री विश्वनाथ इंटरमीडिएट कॉलेज धीरपुर बैदा गोपीगंज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें महिला कल्याण विभाग की तरफ से चलाई जा रही समस्त विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई।इस अवसर पर मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, स्पांसरशिप योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, वन स्टाफ सेंटर योजना आदि की जानकारी देकर छात्राओं को जागरूक किया गया। साथ ही चाइल्ड हेल्पलाइन से ज्ञान स्वरूप द्वारा बाल श्रम, बाल तस्करी, बाल विवाह जैसे अपराधों के प्रति जागरूक किया गया। चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के विषय में सभी को जागरूक किया गया एवं अन्य सभी हेल्पलाइन नंबर 112, 108, 1090, 102, 1076 के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। वहीं छात्राओं को टोपी, टीशर्ट आदि वितरण का वितरण किया गया।इस मौके पर संरक्षण अधिकारी मीना, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी किरन यादव, जिला प्रोबेशन कार्यलय से आनंद मौर्य, शिवशंकर, विवेक गुप्ता, दीपक कुमार यादव, मो.कैफ, दिनेश चंद्र पांडेय, सत्येंद्र कुमार, महेंद्र गुप्ता, कुणाल कुमार एवं काफी संख्या में छात्राएं एवं शिक्षक उपस्थित रहें।Bhadohi. Under the fifth phase of Mission Shakti Special Campaign to make women and girls safe, respect and self-reliant, a program was organized at Shri Vishwanath Intermediate College Dheerpur Baida Gopiganj on Thursday under the aegis of Nivedita Asthana Additional District Judge and Secretary District Legal Services Authority Bhadohi. In which information was given about all the departmental schemes being run by the Women Welfare Department. On this occasion, the students were made aware by giving information about Chief Minister Kanya Sumangala Yojana, Sponsorship Scheme, Nirashrit Mahila Pension Scheme, One Staff Center Scheme etc. Along with this, Gyan Swaroop from Child Helpline made them aware about crimes like child labor, child trafficking, child marriage. Everyone was made aware about Child Helpline 1098 and all other helpline numbers 112, 108, 1090, 102, 1076 were told in detail. At the same time, caps, t-shirts etc. were distributed to the girl students. On this occasion, Protection Officer Meena, Law Co-Probation Officer Kiran Yadav, Anand Maurya from District Probation Office, Shivshankar, Vivek Gupta, Deepak Kumar Yadav, Mohd. Kaifi, Dinesh Chandra Pandey, Satyendra Kumar, Mahendra Gupta, Kunal Kumar and a large number of students and teachers were present.