डीएम ने किया दो निर्माणधीन परियोजना का निरीक्षण,ठेकेदार व कार्यदाई संस्था को दिए तीव्रता के साथ कार्य कराने के निर्देश

DM inspected two ongoing projects, instructed the contractor and the implementing agency to carry out the work with speed

भदोही। डीएम विशाल सिंह ने गुरुवार को निर्माणाधीन सीएचसी दुर्गागंज व राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज पिपरिस भदोही का निरीक्षण किया। जहां पर उन्होंने ठेकेदार व कार्यदाई संस्था को तीव्रता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।इस अवसर पर जिलाधिकारी विशाल सिंह निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गागंज एवं राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज पिपरिस भदोही का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। निरीक्षण के दौरान कार्य बंद पाए जाने पर डीएम ने ठेकेदार व कार्यदाई संस्था के अधिकारी को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने ठेकेदार व कार्यदाई संस्था को तीव्रता से कार्य करने का निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि त्वरित गति से कार्य करते हुए समय से परियोजना को पूर्ण कराएं। जिससे जल्द ही क्षेत्रवासियों को उत्तम इलाज व चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध हो सकें। साथ ही युवाओं को कुशल दक्ष बनाने के लिए राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज का संचालन सुचारु रूप से हो सकें।Bhadohi. DM Vishal Singh inspected the under construction CHC Durgaganj and Government Polytechnic College Piparis Bhadohi on Thursday. Where he instructed the contractor and the working agency to work with speed. On this occasion, District Magistrate Vishal Singh reached to inspect the under construction Community Health Center Durgaganj and Government Polytechnic College Piparis Bhadohi. During the inspection, the DM reprimanded the contractor and the officer of the working agency when the work was found to be stopped. He instructed the contractor and the working agency to work with speed. The DM said that the project should be completed on time by working at a fast pace. So that soon the best treatment and medical facilities can be made available to the people of the area. Along with this, the Government Polytechnic College can be run smoothly to make the youth skilled.

Related Articles

Back to top button