Mumbai news:धनाजी हेर्लेकर प्रमोशन छोडऩे को तैयार,पर मलाईदार वार्ड नहीं

प्रमोशन छोड़ देंगे पर एल वार्ड की मलाईदार कुर्सी छोडऩे को तैयार नहीं सहआयुक्त

ब्युरो रिपोर्ट-अजय उपाध्याय

मुंबई:कुर्ला एल विभाग मनपा के सहआयुक्त धनाजी हेर्लेकर मुख्य नगर अभियंता के आदेश को दरकिनार करते हुये एल विभाग में बदली का खेला चला रहे है।
एल विभाग मनपा के सहआयुक्त धनाजी हेर्लेकर मलाईदार पद के लालच में प्रमोशन लेने को ही तैयार नहीं हैं। इनका का प्रमोशन दिनांक १५-०२-२०२४ को उपप्रमुख अभियंता के पद पर जाने का आदेश मनपा प्रशासन ने जारी कर दिया था। आदेश आए करीब ४० दिन हो गए, लेकिन सहआयुक्त अपनी कुर्सी छोडऩे को तैयार नहीं है मनपा एल वार्ड के मलाईदार कुर्सी पर जमे सहआयुक्त नियम विरुद्ध तरिके से डटे हुये है मनपा के नवनियुक्त मनपा आयुक्त भूषण गागरानी अतिरिक्त आयुक्त अमीत सैनी इनको हटाने की जहमत नही उठा पा रहे है।
उक्त सहआयुक्त के कार्यकाल मे एल वार्ड मे बडे पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है एल -१ से लेकर एल-४ तक धडल्ले से अवैध नवनिर्माण का भ्रष्टाचार सुरू है सुत्रो से मिली जानकारी अनुसार सारे ईमारत व कारखाने खाते के अभियंताओ से इनका हिस्सा बंधा हुआ है इसलिए अवैध नवनिर्माण का गोरखधंदा जमकर चल रहा है और ये आचार संहिता का फायदा उठाकर बदली रुकवाने की कोशीश मे लगे है इस गोरखधंदे मे मनपा परिमंडल -५ के उपायुक्त देविदास क्षीरसागर का भी समावेश को नकारा नही जा सकता है उक्त सहआयुक्त का लाडला सहाय्यक अभियंता किरण कुमार अन्नमवार के १६८ १७० व १७१ के क्षेत्र मे कई करोड रुपयो का मनपा के महसूल को डूबाकर अवैध नवनिर्माण का भ्रष्टाचार हुआ है और सुरू है व अनेक अवैध निर्माणो को कोरोना काल मे टेम्प्रेरी स्टे मिला था मगर उन सभी अवैध निर्माणो को बोर्ड पर लाकर अब तक कोई कारवाई किया गया नही है अब बस यह देखना है कि यह भ्रष्ट सहायक आयुक्त को १ एप्रिल को जाना था मगर अब तक यह अधिकारी यहा से गया नही क्या यह अधिकारी कुर्ला मे नया सांसद बनाकर जायेंगा या पुरी भ्रष्टाचार की मलाई खाने के लिये रुका रहेगा …

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button