20 मार्च से लगेगा पुस्तक मेला,कम कीमत पर छात्रों को मिलेंगी किताबे

Book fair will be held from March 20, students will get books at low price

जबलपुर में जिला प्रशासन के द्वारा 20 मार्च से पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है।जिसमे स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को कम दरों में सही किताबे उपलब्ध हो सकेंगी।जहा जिले के कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया की 20 मार्च से पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है।जहा कलेक्टर न कहा की उनका प्रयास है की ज्यादा से ज्यादा पब्लिशर और वेंडर्स इसमें इंस्टाल लगाए ।जिसको लेकर उनके द्वारा 3 मार्च को पब्लिशर के साथ बैठक की जाएगी।वही पुस्तक मेले में पब्लिशर लोगो को जागरूक करे कि कौनसी किताबे उपयोगी है और आईएसबीएन नं की ही किताबे क्यों ले ये जानकारी दे।साथ कलेक्टर ने कहा की उनका प्रयास है की धानदाता पुरानी किताबे भी दान करे साथ ही जो इछुक हो वह फाइनेंशियल तरीके से भी दान दे सकते है।उन किताबो का सेट बनाकर गरीब बच्चो को दिया जाएगा जिनके पास किताबें खरीदने के लिए आर्थिक स्तिथि मजबूत नही हैं.

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button