गन्ने के खेत में लगी आग, पचीस बीघे गन्ना जलकर हुआ राख

रिपोर्ट : कमलाकांत शुक्ल

महराजगंज/आजमगढ़:स्थानीय थाना क्षेत्र के आराजी हथियागढ़ व मदरही गाँव के सिवान में सोमवार की सुबह गन्ने के खेत में अज्ञात कारणों से लगी आग से तीन किसानों का लगभग 25 बीघे गन्ना जलकर राख हो गया।आगजनी की इस घटना में उक्त गांव निवासी यमुना प्रसाद यादव का लगभग 10 बीघा, मूराती देवी का लगभग 10 बीघा तथा गीता देवी का 5 बीघा गन्ना जलकर राख हो गया । दिन के लगभग 12 बजे प्रभावित परिवार के सभी सदस्य अपने-अपने घर थे । सिवान में धुआं उठत देखा तो खेत की तरफ दौड़े । खेत में खड़ी गन्ना को जलता देख आनन-फानन पास स्थित ट्युबल चालू कराकर पाइप से पानी ले जाकर तथा ट्रैक्टर से गन्ने को रौदा कर दो घंटे की मसक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया । काफी देर से पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने खेत में सुलग रही आग पर पानी की बौछार कर उसे बुझाया । जिस स्थान पर आगजनी हुई थी वहां 50 बीघे से अधिक गन्ने की खेती थी । ग्रामीणों की सकृयता से आग पर काबू कर लिया गया अन्यथा पूरा गन्ना जलकर राख हो जाता और दर्जनो किसानों का काफी नुकसान होता । पीड़ितों ने बताया कि गन्ने की पर्ची नहीं आने से मिल पर नहीं जा सकी थी । क्षेत्र में लगभग 50 से 60% किसानों का गन्ना अभी तक मिल से क्रय पर्ची न आने के कारण खेतों में पड़ा है । मौके पर मौजूद किसानों ने गन्ना विभाग के अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए यह मांग किया कि जिस किसान के गन्ने की पर्ची अभी बाकी है उसे तत्काल गन्ना पर्ची उपलब्ध कराया जाय ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो । आगजनी की सूचना पर पहुंचे लेखपाल अंकित राय ने मौका मुआयना कर रिपोर्ट शासन को भेज दिया ।

Related Articles

Back to top button