Azamgarh news:अपनी मांगो को लेकर छत्रों ने जम कर काटा बवाल

रिपोर्टर:रोशन लाल

(बिलरियागंज)आजमगढ़ जिला के चंडेशवर् मे स्थित श्री दुर्गाजी पी जी कालेज छात्रों ने अपनी अनेकों मांगो को लेकर बुधवार को डीएम कार्यालय अज़ामय पहुँच कर नारेबाजियाँ करते हुए जमकर बवाल काटा छात्रों विद्दयालय परिवार पर आरोप लगाते हुर कहा कि यहाँ साल भर कभी कायदे की पधाईं नहीं होती है यहाँ के कुछ अध्यापक कभी पढाने आते ही नही जब इसकी शिकायत लराचार्य् से की जाती है तो वह भी नही सुनते हैं और नही तो बिना पढाई किये इंतिहांन लेते हैं जिससे हम लोग फेल होजाते हैं। इसके अलावा भी बहुत कमियां है जैसे लयोब्रेरी मे किताब नहीं है समय से टीचर पढाने नही आते है आदि जिससे हम लोगों भविष्य आधार मे लटका है कई बार उपर शिकायत की गयी मगर आजतक हैं लोगों की कोई सुनवाई नही हुई जिससे हमलोग आज डीएम कार्यालय पर आये है यदि अब हमारी बात नहीं मानी गयी तो हम लोग आमरड़ अंशन कारने बाध्य होंगे।इस बिच क्षात्र नारा लगा रहे थे कि हमारी मांगे पूरी हो चाहे जो मजबूरी हो।उग्र क्सात्रों की भीड़ और गुस्से को भापते हुए मौके पर पहुँच कर डीएम कार्यालय से सम्बन्धित अधिकारियों ने उनकी बातों को सुना करीवायी तथा न्याय का आश्वसंन् दे कर शान्त कराया।

Related Articles

Back to top button