मुंबई भांडुप (पश्चिम ) मे 18 वां सालाना जशने मूए मुबारक की जियारत

मुंबई/अजयउपाध्याय
तमाम वाबिस्तगाने सिलसिला और आशिकाने औलिया अल्लाह को यह खुश खबरी दी जाती है की खानकाह महफीले हसनी आश्रम खिंडीपाडा भांडुप मुम्बई में जेरे साया हजरत अल्हाज ख्वाजा सूफी सैय्यद मंसूर उल हसन शाह सरकार कुतुबुल औलिया(कादरी, चिश्ती, अबुलउलाई, जहांगीरी, हसनी) जेरे सरपरस्ती हजरत ख्वाजा सूफी सैय्यद वसीम – उर – रहमान शाह सरकार ताज उल अस्फीया जुगनू मियां सरकार(कादरी, चिश्ती, अबुलउलाई, जहांगीरी, हसनी, मंसूरी) सैयदना इमाम हसन व सैयदना इमाम हुसैनअलैहिस्सलाम और सैयदना गौस ए आज़म रजी अल्लाह अनहो के मुए मुबारक शरीफ की जियारत १० रबी उल आखिर दिन जुमेरात मुताबिक २६ अक्टूबर २०२३ को शाम ५ बजे से रात ८ बजे तक कराई जाएगी।नमाज जोहर महफीले मिलाद शरीफ का प्रोग्राम बाद नमाज असर दरूद शरीफ का विर्द, चिरागां, गुलपोशी और वजीफा ख्वानी बाद नमाज ईशा जिक्र फातेहा ख्वानी महफिले समा व तकसीम ए लंगर को मुकाम दरगाह कुतुबुल औलिया महफिले हसनी आश्रम मुरशिद नगर खिंडी पाडा भांडुप (पश्चिम) मुंबई मे रखा गया है।आप तमाम लोग इस जियारत पाक में तशरीफ लाएं और मूए मुबारक शरीफ की जियारत कर के फैज़ान हासिल करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button