घोसी तहसील दिवस मे सीडीओ की उपस्थिति में कुल 25 फरियादियों ने प्रार्थना पत्र दिया। 

 

रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव। घोसी। मऊ

घोसी। मऊ। घोसी तहसील के सभागार में शनिवार को सीडीओ प्रशांत नागर की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 25 लोगों ने समस्याओं को लेकर प्रार्थना पत्र दिया।

बड़ागाव की पुष्पा देवी ने शिकायत किया कि बिजली कनेक्शन कटने के बाद भी बिल आरही हैं। अमिला निवासी धनई ने शिकायत किया कि मेरा बिजली का मीटर गलत चल रहा है, विभाग से शिकायत के बाद कोई कार्यवाही नहीं होरही। मीटर को जल्द बदला जाय।टेघना के संतोष सिंह ने शिकायत किया कि कहने के बाद भी मदीना के प्रधान मुक्खु ने शिकायत किया कि गाव के सार्वजनिक मार्ग पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर लिया। हटाया जाय।इस अवसर पर सीडीओ प्रशांत नागर,सीओ दिनेश दत्त मिश्रा, तहसिलदार शैलेंद्र चंद्र सिंह, अवर अभियंता अजय त्रिवेदी,कोतवाल राजकुमार सिंह, कनुनगो चंद्र शेखर सिंह आदि उपस्थिति रहे।

Related Articles

Back to top button